तीरंदाज, बिलासपुर। प्रदेश में बढ़ रहे अपराध व बेखौफ बदमशों का बवाल बढ़ता ही जा रही है। बिलासपुर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें कुछ बदमाश युवक युवती को पीटते दिख रहे हैं। 25 सेकेंड के इस वीडियो में बदमाश युवक को पीट रहे हैं और बीच बचाव कर रही युवती से भी धक्का-मुक्की कर रहे हैं। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस का भी इसमें बयान आया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो के संबंध में बताया जा रहा है यह करीब चार माह पुराना वीडियो है। इस मामले में सरकंडा पुलिस ने आरोपी बदमाशों के खिलाफ मारपीट व आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई भी है।
छत्तीसगढ़ में गुंडागर्दी का वीडियो, बीच सड़क पर युवक-युवती को पीटते दिखे बदमाश @CGPolicemitra1 @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/D87PTiGvyK
— Tirandaj (@Tirandajnews) September 3, 2022
सरकंडा थाना प्रभारी उत्तम साहू ने बताया कि यह वीडियो 31 मार्च का है और इस मामले में मुख्य आरोपी और आदतन बदमाश टिंकू उर्फ धीरेंद्र वैष्णव के खिलाफ आबकारी एक्ट के साथ ही आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी।
जानें क्या है मामला
सरकंडा पुलिस ने बताया कि सरकंडा क्षेत्र में रहने वाला ऑटो चालक युवती को लेकर निकला था। युवती उसकी परिचित है। लोयला स्कूल रोड के एक तरफ दोनां खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। इसी समय टिंकू उर्फ धीरेन्द्र वैष्णव अपने साथियों के साथ युवती के सामने बाइक लहराने लगे।
लड़की ने टोका तो विवाद करने लगे और गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान टिंकू वैष्णव, बिल्ला, सोनू और उसके अन्य साथियों ने ऑटो चालक की पिटाई शुरू कर दी। इसी घटना का वीडिया अभी वायरल हो रहा है।
Bilaspur, bilaspur news, CG News, Chhattisgarh, Chhattisgarh News, hindi news, hooligan video, latest news, local news, youth and girl beating, गुंडागर्दी का वीडियो, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ न्यूज, ताजा खबर, तीरंदाज डॉट कॉम, बिलासपुर, बिलासपुर न्यूज, युवक-युवती की पिटाई, लोकल न्यूज, सीजी न्यूज, हिन्दी न्यूज