तीरंदाज, भिलाई। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वीरांगना द्वारा राधाष्टमी के मौके पर अनोखा आयोजन किया गया। पारंपिरक परिधानों में सज संवरकर पहुंची महिलाओं के बीच मैं हूं राधा कॉम्पिटिशन कराई गई। इस प्रतियोगिता में महिलाओं ने राधा के रूप में हिस्सा लिया और नृत्य व गायन से लेकर विविध प्रस्तुतियां दी। दुर्गेश ठाकुर मैं हूं राधा की विजेजा बनी। समिति की ओर से उन्हें आकर्षक उपहार दिया गया।

राधाष्टमी के अवसर पर महाराणा प्रताप भवन सेक्टर 7 में मैं हु राधा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में क्षत्रिय वीरांगनाओ ने राधा के ड्रेस अप में बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस मौके पर प्रतिभागियों ने नृत्य, गायन, गीत व कविताओं की प्रस्तुति दी। यही कार्यक्रम के दौरान पारम्परिक रासगरबा भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन समिति की कोषाघ्यक्ष अंजलि सिंह ने किया। वहीं समिति की उपाध्यक्षा गायत्री सिंह ने वीरांगनाओ की गतिविधियों के बारे में सबको अवगत कराया।

समिति की जिलाध्यक्ष दुर्गेश ठाकुर मैं हूं राधा की विजेता बनी। कार्यक्रम के दौरान विजेता सहित सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान स्वादिष्ट व्यंजन भी सजाए गए थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नृत्य कलामन्दिर की रानीनन्दिनी उपस्थित रही। उन्होंने इस मौके पर राधा के निश्छल और निस्वार्थ प्रेम के बारे में सभी को अवगत कराया।

उक्त कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्षा किरण सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रही। कार्यक्रम मे दुर्ग भिलाई से उपाध्यक्षा सुषमा सिंह, सचिव शशिकला सिंह, सहसचिव सविता सिंह, महामंत्री नीलम सिंह, प्रसार मंत्री आरती सिंह, संगठन मंत्री श्वेता सिंह का विशेष योगदान रहा। वहीं प्रभा सिंह, अन्नपूर्णा सिंह, बबिता सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।






































