BHILAI. भिलाई-3 के सोमनी में बड़ी दुर्घटना हो गई। कैप्शूल ट्रक की चपेट में आने से युवती ने दम तोड़ दिया।जिले के डूंडेरा निवासी पायल की दो दिन पहले ही रायपुर की निजी ऑटोमोबाइल्स कंपनी में नौकरी लगी थीं। तीसरे दिन पायल अपने पिता के साथ बाइक में ऑफिस जा रही थी। लेकिन रास्ते में अमृत मिशन के लिए खोदे गए गड्ढे में उनकी बाइक जा फंसी जिससे पीछे से आ रहे ट्रक की चपटे में आने से पायल की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सोमनी से भिलाई-3 मुख्य मार्ग के किनारे अमृत मिशन के लिए खोदे गए गड्ढे में अव्यवस्थित होकर बाइक सवार पिता-पुत्री सड़क पर गिर पड़े। इससे पहले की वो संभल पाते पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को चपेट में ले लिया, जिससे घटना स्थल पर ही बेटी ने दम तोड़ दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर दिया, जिससे पुरैना पॉवर प्लांट से निकने वाली कैप्शूल ट्रकों के पहिए थम गए और तीन किलोमीटर से अधिक लंबा जाम लग गया।
पुरानी भिलाई थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे हुई, जिसमें डुंडेरा निवासी पायल साहू (19) अपने पिता के साथ घर से रायपुर ड्यूटी पर जाने निकली थीं। सोमनी से भिलाई-3 मुख्य मार्ग पर ट्रक के चपेट में आने से पायल की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि ट्रक एचटीसी कंपनी का है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
घटना के बाद क्षेत्रवासियों ने चक्काजाम कर दिया और भारी वाहनों को रोक दिया। इस जाम से पुरैना स्थित पॉवर प्लांट से स्टैग (राखड़) लेकर निकले वाली ट्रकों के पहिए थम गए और लंबा जाम लग गया।
गौरतलब है कि यह पुरैना से नेशनल हाइवे-53 और रायपुर के लिए मुख्य मार्ग है। यहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या में ट्रकें रायपुर के लिए निकली है। चक्काजाम के बाद ट्रकों की लंबी कतार लग गई।