TWITTER WAR. राहुल गांधी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल (viral on social media) हो रही है। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने जो टी-शर्ट पहनकर राखी है वो 41 हजार रुपए की है। ऐसा कहने वाले कोई और नहीं बीजेपी है। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का कहना है कि राहुल गांधी ने burberry कंपनी की जो टी-शर्ट पहन रखी है उसकी कीमत वो 41 हजार रुपए (41 thousand rupees) है।
भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी को एक टी-शर्ट की वजह से घेरने कि तैयारी कर रही है। बीजेपी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से सफेद रंग की टी-शर्ट पहने राहुल गांधी की एक फोटो शेयर की गई है। और ऐसा दावा किया गया है कि टी-शर्ट 41,257 रुपए की है।
Bharat, dekho! pic.twitter.com/UzBy6LL1pH
— BJP (@BJP4India) September 9, 2022
बता दें कि कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल (Official Twitter handle) से राहुल गांधी के इस फोटो को ट्वीट किया गया है। कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) कर रहे राहुल गांधी की कुछ फोटोज शेयर की गई थी। साथ में लिखा था कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कर रहे राहुल गांधी मिले ‘Village cooking Channel’ की टीम से। बता दें कि ‘Village cooking Channel’ एक बहुत पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, इस चैनल के
यूट्यूब पर करीब 18 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं।
बीजेपी ने कांग्रेस के द्वारा शेयर किए इसी फोटो को एक स्क्रीनशॉट के साथ शेयर किया है। स्क्रीनशॉट में दिखाया गया है कि राहुल गांधी जो टी-शर्ट पहने हुए है वो टी-शर्ट burberry कंपनी की है और इसकी कीमत 41,257 रुपए हैं। फोटो को शेयर करते हुए बीजेपी ने लिखा- भारत, देखो!
अरे… घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर।
मुद्दे की बात करो… बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो।
बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी।
बताओ करनी है? @BJP4India https://t.co/tha3pm9RYc
— Congress (@INCIndia) September 9, 2022
इस पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है। बीजेपी को टैग करते हुए कांग्रेस ने ट्विट करा कि – अरे… घबरा गए क्या?
कांग्रेस ने आगे लिखा कि भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर घबरा गए क्या? बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दे की बात करो और अगर कपड़ों पर चर्चा करनी है तो फिर मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी तो बाताओ करनी है बात ? वही हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस ने भी बीजेपी की ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा है कि भाजपा जब जब डरती है तो वो पर्सनल अटैक करने लगती है।