तीरंदाज, धमतरी। जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां रोड का काम कर रहे रोड रोलर की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे का नजारा इतना दर्दनाक था कि देखने वाले भी हैरान रह गए। घटना धमतरी जिले के भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम कोलियारी में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार धमतरी जिले के भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम कोलियारी में मंगलवार को बाइक व रोडरोलर की आपस में टक्कर हो गई। आमने सामने से हुई टक्कर में बाइक सवार युवक रोड-रोलर के नीचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पीएम लिए पीएम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्ती के बाद परिजनों को इसकी सूचना दी गई।

भखारा थाना प्रभारी टीआई शंकरलाल ने बताया कि ग्राम नवागांव थूहा अन्ना साहू लकड़ी खरीदने के लिए भखारा आया था। पेशे से बढ़ई अन्ना साहू लकड़ी खरीदने के बाद वापस अपने गांव लौट रहा था। इस दौरान वह ग्राम कोलियारी से गुजर रहा था। कोलियारी में सड़क निर्माण चल रहा था। इसके लिए मुरुम बिछाया गया और रोड-रोलर उसे समतल करने में लगा हुआ था। इसी दौरान अन्ना साहू की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के बाद वह रोड रोलर के नीचे दब गया, जिससे वो मुरूम के साथ ही पिस गया। उसका सिर पूरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया। पुलिस को युवक का शव उठाने की जगह समेटना पड़ा है।







































