तीरंदाज, भिलाई। बीएसपी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने शनिवार को तोड़फोड़ की कार्रवाई के बाद ऐसी विज्ञप्ति भेजी कि पुलिस महकमे में खलबली मच गई। जब इस संबंध में तीरंदाज ने जिले के पुलिस कप्तान से बात की तो भिलाई नगर थाने से लेकर बीएसपी इंफोर्समेंट के अफसरों तक के फोन घनघनाने लगे। इसके कुछ ही देर बाद बीएसपी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने पुरानी विज्ञप्ति को बदलकर नई विज्ञप्ति जारी कर दी। नए विज्ञप्ति से पुरानी विज्ञप्ति वाली सारी बातें गायब हो गईं।
दरअसल शनिवार को बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने सिविक सेंटर में बेजा कब्जाधारियों पर बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान भिलाई नगर थाने का बल भी मौजूद रहा। यहां पर वेजी इंडिया रेस्टोरेंट के बगल से लगे सभी कब्जों को न सिर्फ हटाया बल्कि इनके सामान भी जब्त कर लिए। कार्रवाई के बाद इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के अफसर द्वारा शहर के मीडिया ग्रुप व रिपोर्टरों को एक विज्ञप्ति जारी की गई। जिसमें कार्रवाई का पूरा विवरण लिखा हुआ था।
नशे के कारोबार का जिक्र
इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के अफसर द्वारा जारी प्रेस रिलीज में लिखा था कि सिविक सेंटर के पायोनिर मॉन्युमेंट के सामने कुछ चाय व्यवसायियों द्वारा बांस बल्ली से घेरकर नशे का कारोबार किया जा रहा था। जिससे युवाओं औऱ छात्रों का भविष्य अन्धकारमय हो रहा था। इसकी शिकायत विभिन्न संगठनों द्वारा समय समय पर किया जा रहा था। वहीं बेजा कब्जाधारियों ने बड़े हिस्से में स्थाई कब्जा बना लिया था जिसे पुलिस बल की मौजूदगी में हटाया गया।
इसलिए मची खलबली
दरअसल पुलिस महकमें में खलबली मचने की वजह सिविक सेंटर में चाय कारोबारियों द्वारा नशे का कारोबार किए जाने की बात है जो कि इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के अफसर ने विज्ञप्ति में लिखी। इस संबंध में जब तीरंदाज ने जिले के पुलिस कप्तान डॉ अभिषेक पल्लव से बात की तो उन्होंने कहा कि बीएसपी अफसर ने अतिउत्साह में यह बयान दिया है। पुलिस के पास वे अवैध कब्जा हटाने बल मांगने आए थे हमने बल उपलब्ध कराया। लेकिन बीएसपी के अफसर वहां नशे का कारोबार वाली बात कही है तो इसकी जानकारी पुलिस को क्यों नहीं दी गई। इस मामले में हम उन्हें नोटिस जारी करेंगे।
कुछ देर में बदल दी विज्ञप्ति
इधर तीरंदाज ने जिले के पुलिस कप्तान से बात की और उधर कुछ ही देर में बीएसपी के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के अफसर ने पूरी विज्ञप्ति ही बदल दी। संभवत: उनका फोन घनघनाया और उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ। विज्ञप्ति में उक्त अफसर ने नशे के कारोबार से संबंधित उन सभी बातों को हटा दिया और नई प्रेस रिलीज जारी कर दी।
bhilai latest news, Bhilai News, BSP Enforcement Department, BSP's release, CG News, illegal possession, SP Dr. Abhishek Pallav, the officer in action, the question of the archer, there was panic in the police, एसपी डॉ अभिषेक पल्लव, तीरंदाज का सवाल, तीरंदाज डॉट कॉम, पुलिस में मची खलबली, बीएसपी इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट, बीएसपी की विज्ञप्ति, बेजा कब्जा, भिलाई की ताज़ा खबर, भिलाई न्यूज, सीजी न्यूज, हरकत में आए अफसर