BHILAI. यहां अफसर सब्जी लेने पहुंचे और विक्रेता से उसे रखने थैला मांगा तो उसने साहब को पॉलीथिन थमा दिया… जिससे साहब व्यापारी पर बिफर पड़े और उसके पास रखे प्रतिबंधित पॉलीथिन के बंडल को मांगा और जब्त कर लिया। उन्होंने फटकार लगाई और दोबारा पॉलीथिन उपयोग करने पर जुर्माना वसूलने कड़े लहजे में चेताया।
निगम के कमिश्नर ग्राहक बनकर सब्जी लेने पहुंचे, जहां उन्हें विक्रेताओं ने सब्जी को प्रतिबंधित पालीथिन में रखकर दिया… सिंगल यूज प्लास्टिक खपाने वालों पर कमिश्नर ने चेतावनी दी और प्लास्टिक फ्री शहर बनाने की दिशा में निगम का ताबड़तोड़ चल रहा है सर्चिंग अभियान। साथ ही पहले पालीथिन पाए जाने पर व्यापारियों को कड़ी चेतावनी दी जा रही है। साथ ही दूबारा पकड़े जाने पर आर्थिक दंड भी लगाया जा रहा है और अन्य अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा रही है।