PANJAB. गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में पंजाब के डीजीपी ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने रविवार को बताया की आरोपियों ने अभिनेता सलमान खान की भी रेकी की थी। बता दें कि जून में सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा पत्र मिला था। डीजीपी ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग को पाकिस्तान की ISI से भी निर्देश मिलते हैं। ऐसा करके वे पंजाब को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं।
अभिनेता सलमान खान भी थे निशाने पर
डीजीपी ने बताया कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर रेकी की जाती थी। उन्होंने कहा, पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों में से एक कपिल पंडित ने इस बात को कबूल किया है कि वह सचिन बिश्नोई और संतोष यादव के साथ मिलकर सलमान खान की रेकी कर रहा था। उसने बताया कि सलमान खान को निशाना बनाने के प्लान में संपत नेहरा भी शामिल था। यादव ने कहा कि आरोपियों से इस बारे में और पूछताछ होनी बाकि है।
अभी तक 23 आरोपी पुलिस के हिरासत में
सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में अब तक 23 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। वहीं दो आरोपी एनकाउंटर में मारे गए थे। कुल 35 लोग पुलिस के रडार में थे। डीजीपी ने बताया कि गोल्डी बरार के खिलाफ इंटरपोल और केंद्र की मदद से रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में छिपे हुए थे। सारी कड़ियां जोड़ने में 105 दिनों का वक्त लग गया। बता दें कि शनिवार को पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी थी। पुलिस ने दीपक मुंडी को उसके दो सहयोगियों कपिल पंडित और राजिंदर के साथ गिरफ्तार कर लिया था। इन सभी को 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
बता दें कि आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार बनने के बाद कई वी.आई.पी लोगों की सुरक्षा वापस ले ली गई थी। उनमे से एक सिद्धू मूसेवाला भी थे। सुरक्षा वापस लेने के दूसरे ही दिन उनके घर के पास मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सुरक्षा वापस लेने से नाराज़ परिजनों ने आप सरकार को दोषी बताया था।
actor salman khan, big disclosure of punjab's dgp, lawrence bishnoi gang, moosewala massacre, pakistan's ISI, punjabi singer sidhu moosewala, salim khan, threat letter, tirandaj.com, अभिनेता सलमान खान, तीरंदाज डॉट कॉम, धमकी भरा पत्र, पंजाब के डीजीपी का बड़ा खुलासा, पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला, पाकिस्तान की ISI, मूसेवाला हत्याकांड, लॉरेंस बिश्नोई गैंग, सलीम खान