JANJGIR. जिले के एक शासकीय स्कूल के छोटे बच्चों ने चक्का जाम कर दिया। सड़क पर बैठ बच्चों ने उग्र प्रदर्शन किया। जिले के पामगढ़ के मुडपार मीडिल स्कूल के विद्यार्थियों का शिक्षकों के खिलाफ उग्र रूप देखने मिला। यहां बच्चों की तिमाही परीक्षा चल रही थी लेकिन स्कूल में एक भी टीचर समय पर नही पहुंचे और बच्चें घंटों इंतेजार करते रहे। गुस्साए बच्चों ने पामगढ़-जांजगीर मुख्य मार्ग को जाम किया और वहीं धरने पर बैठ गए।
जैसे ही घटना की जानकारी प्रधान पाठक को मिली वह आनन-फानन में बच्चों के पास पहुंचीं और समझाने की कोशिश करने लगीं लेकिन आक्रोशित छात्र और छात्राएं नहीं माने तथा नारेबाजी करते रहे।