तीरंदाज, सारंगढ़। रायगढ़ व बलौदाबाजार से अलग होकर छत्तीसगढ़ का 30वां जिला आस्तित्व में आ गया है। शनिवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नए जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि विकास के लिए छोटे जिले बनाना जरूरी है। छोटे जिले होने से विकास भी तेजी से होगा और ग्रामीणों को जिला मुख्यालय पहुंचने में भी आसानी होगी।

बता दें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुसार सारंगढ़-बिलाईगढ़ प्रदेश का 30वां जिला बन गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को सारंगढ़-भिलाईगढ़ जिले की सौगात दी। नया जिला बनने की खुशी लोगों में साफ देखी जा सकती है। इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जोरदार स्वागत किया। नया जिला बनाने के लिए लोगों ने सीएम भूपेश बघेल का आभार भी जताया।

रोड शो के दौरान सेल्फी लेती महिला

रोड-शो में उमड़ी भीड़
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नए जिले में रोड शो भी किया। रोड़ शो के दौरान जलसैलाब उमड़ पड़ा। नए जिले की मुस्लिम जमात ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का माल्यार्पण कर स्वागत किया। रोड शो के दौरान नृत्यश्री धारा इंस्टीट्यूट के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा करमा लोकनृत्य के मनमोहक प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री को बेंगलुरु से निर्मित तथा तिरुपति बालाजी मे चढ़ाए गए मुकुट, साल और माला भेंटकर स्वागत किया गया। मुकुट का निर्माण कांजीवरम सिल्क साड़ी से किया गया। रोड शो के दौरान राइस मिल एसोसिएशन ने भी पुष्पहार से स्वागत किया।

कलेक्टर कार्यालय का भी हुआ लोकार्पण
इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर कार्यालय का भी शुभारंभ किया। उक्त दो मंजिला कार्यालय के भूतल एवम् प्रथम तल में स्थित 18 विभिन्न कक्षों में 36 शाखाओं के कार्यालयीन काम काज संचालन होगा। इनमें भूतल पर जिला कलेक्टर कार्यालय व सभागार सहित 2 न्यायालयीन कक्ष है। इसी तरह अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर एवम् वित्त शाखा, नजीर, खाद्य शाखा, भू आभिलेख शाखा, राजस्व अभिलेख शाखा, नजुल शाखा, स्थानीय निर्वाचन शाखा, सामान्य निर्वाचन शाखा, भू अर्जन शाखा, शिकायत शाखा, जन दर्शन शाखा आदि शाखाओं के कार्यालय शामिल हैं।




































