तीरंदाज डेस्क। भारत के कप्तान और सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा तीनों ही फॉर्मेट में खतरनाक बैटिंग के लिए फेमस हैं। जब वो लय में हों तो किसी भी गेंदबाज की धज्जियां उड़ा सकते हैं। अपने दम पर रोहित शर्मा ने टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं। अब क्रिकेट के मैदान के बाहर भी रोहित धूम मचाने को तैयार है। वह एक फिल्म में नजर आने वाले है। जिसका पहला लुक जारी कर दिया गया है।
भारतीय टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा बहुत जल्द क्रिकेट के मैदान से बाहर फिल्मी परदे में नजर आएंगे। इस बात की सूचना खुद रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। रोहित शर्मा की आने वाली फिल्म का नाम ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ है। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि नर्वस महसूस कर रहा हूं, यह एक तरह का डेब्यू है।
बता दें इस फिल्म में रोहित अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। 4 सितंबर को इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया जाएगा। फिल्म का प्रोडक्शन ओशिम करने जा रहा है।
इस फिल्म में साउथ सिनेमा की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना रोहित के साथ दिखाई देंगी। हाल में आई उनकी पुष्पा मूवी में उन्होंने अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीत लिया था। सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना काफी एक्टिव रहती है। फैंस को उनके द्वारा शेयर किए फोटोज बहुत ही ज्यादा पसंद आते हैं। हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर रश्मिका मंदाना ने फिल्म ‘मेगा ब्लॉकबस्टर’ का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर देखकर फैंस के मन में सवाल उठने लगे हैं कि क्या रोहित मूवी में रश्मिका के हीरो तो नहीं बनने वाले हैं?
हम सभी जानते है कि रोहित शर्मा ने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने तीन दोहरे शतक लगाए हैं। वहीं, रोहित ने टी20 क्रिकेट में चार शतक भी लगाए हैं। भारत के लिए रोहित शर्मा ने 45 टेस्ट मैचों में 3137 रन, 233 वनडे मैचों में 9376 रन बनाए हैं। वहीं, 134 टी20 मैचों में 3520 रन भी बनाए हैं।