RAIPUR. प्रदेश की राजधानी से आए दिन नए-नए अपराध के मामले सामने आ रहे हैं। अब नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले तो सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम के जरिए लड़की से दोस्ती की और बहला-फुसलाकर नाबालिग को मिलने कैफ़े बुलाया। यहां नाबालिग को नशे देकर दुष्कर्म किया गया।

मामला राजधानी के आज़ाद चौक थाने का है। यहां चंगोराभाठा निवासी 14 वर्षीय नाबालिग लड़की से उरला निवासी आरोपी युवक की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए हुई। इसके बाद आरोपी ने नाबालिग लड़की को मिलने समता कॉलोनी स्थित वसाखी कैफ़े में बुलाया। और वहां लड़की को शराब पिलाकर उससे दुष्कर्म किया।
आरोपी और कैफ़े संचालक हैं दोस्त
आरोपी और कैफ़े संचालक हनी दोनों दोस्त बताए जा रहे हैं। इस वजह से कैफ़े संचालक भी इस घटना में शक के घेरे में है। आरोपी दुष्कर्म के बाद कैफ़े से फरार हो गया। वहीं कैफ़े संचालक हनी ने लड़की के कहने पर उसे अपनी बाइक से वीआईपी रोड छोड़ दिया। जहां से परिजन लड़की को घर ले आए।

आज़ाद चौक थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल ने बताया कि घटना बीते मंगलवार दोपहर की है। परिजनों ने इसकी शिकायत बुधवार को थाने आकर दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसे समता कॉलोनी के कैफ़े में लेकर गया था। और उसने शराब पिलाकर घटना को अंजाम दिया। इसके बाद से आरोपी फ़रार हो गया है। पुलिस ने मामले की जांच में कैफ़े संचालक से पूछताछ की है। फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है।






































