RAIPUR. राजधानी के विधानसभा रोड स्थित एक क्लब में आधी रात को आबकारी विभाग ने दबिश दे दी। इससे यहाँ भगदड़ की स्थिति बन गयी। यहाँ देर रात शराब परोसी जा रही थी। चर्चा कुछ और इंतज़ाम की भी है। बताया जा रहा है कि जब दबिश दी गयी उस समय दुर्ग-भिलाई के भी कुछ सफेदपोश वहां मौजूद थे।
मामला विधानसभा रोड के आमासिवनी इलाके में स्थित सिमर्स क्लब का है। यहां नियमों की अनदेखी कर बार का संचालन करने की शिकायतें मिल रही थीं। इसी के बाद आबकारी विभाग की टीम यहां उपनिरीक्षक नीलम किरण सिंह के साथ पहुंची थी। तय नियम के अनुसार रात 11 बजे तक इसे बंद हो जाना चाहिए था। लेकिन क्लब न सिर्फ खुला था, बल्कि यहां स्टाफ युवाओं को शराब परोसने में लगा हुआ था।

इसके बाद तत्काल क्लब को बंद कराया गया। साथ ही क्लब को संचालित करा रहे मैनेजर समेत अन्य को जमकर फटकार लगाई गई। वहीं दोबारा नियमों की अनदेखी करने की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
क्लब के बाहर आए दिन लगता है जाम
क्लब के सामने ही मुख्य सड़क है जो हमेशा व्यस्त रहती है। पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने पर यहां आने वाले ग्राहक सड़क पर ही अपनी गाड़ियों को रख देते हैं। इससे बार-बार जाम लगता है।

लाउडस्पीकर के शोर से होती है दिक्कत
आसपास के लोगों ने क्लब को लेकर यह भी शिकायत की थी कि यहां तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजता है, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है। शराब के नशे में युवक भी सड़क पर नाचते-झूमते रहते हैं। इसे लेकर भी आबकारी विभाग की टीम ने संचालकों को कड़ी चेतावनी दी है।
लाइसेंस प्राइवेट का, हो रही पब्लिक पार्टी
शिकायत में यह भी बताया गया है कि क्लब में लाइसेंस प्राइवेट पार्टी को लेकर है। यानी क्लब ने निर्धारित शुल्क देकर निजी रूप से पार्टी आयोजित की जा सकती है। इसके विपरीत यहां क्लब द्वारा ही पार्टी ऑर्गनाइज की जा रही है और यहां दो सौ से लेकर तीन सौ तक लोग पैसे देकर इस पार्टी का हिस्सा बन रहे हैं। इससे यहां आए दिन विवाद और मारपीट की भी स्थिति बनती है। पार्टी के लिए भी सप्ताह में एक निर्धारित दिन तय होता है। जबकि यहां आए दिन ऐसी पार्टी हो रही है।





































