BHILAI. पाटन में करीब एक माह पहले मोबाइल दुकान में हुई चोरी का पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया है। इस चोरी के बाद चोरों को पकड़ने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। वारदात को अंजाम देते समय चोर ने एक चालाकी की। उसने सीसी टीवी कैमरों को मोड़ दिया था। जांच के दौरान पुलिस को फुटेज में सीसी कैमरे मोड़ते हुए चोर की नकाब में तस्वीर सामने आई। इस तस्वीर पर बने टैटू ने पुलिस को चोर तक पहुंचाया।
भिलाई : चोरी का लाइव वीडियो.. चोर ने चालाकी तो की लेकिन कैमरा बंद करने से पहले टेटू हो गया रिकार्ड और फिर… @CG_Police @DurgPoliceCG @durgpolice pic.twitter.com/lvK078Sf1m
— Tirandaj (@Tirandajnews) September 14, 2022
दरअसल यह घटना 12-13 अगस्त की दरमियानी रात की है। ग्राम तर्रा पाटन निवासी त्रिभुवन लाल साहू की मोबाइल दुकान पाटन मार्केट में है। 13 अगस्त की सुबह आकर देखा तो उसकी दुकान का शटर साईड से टूटा हआ था। अंदर जाकर देखा तो पता चला कि उसकी दुकान में चोरी हुई है। इसकी शिकायत के बाद मामले में पाटन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस ने दुकान की सीसी टीवी फुटेज की जांच की गई। इस दौरान एक चोर शटर के किनारे से घुसकर अंदर प्रवेश करता दिखाई दिया। अंदर घुसने के बाद सबसे पहले चोर सीसी टीवी कैमरे के ओर लपका और उसका रुख मोड़ दिया। लेकिन उसे क्या पता था कि इतनी सी फुटेज से वह धरा जाएगी। पुलिस ने फुटेज अपने माध्यम से वायरल कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी।
इस दौरान आरोपियों की पहचान रायपुर आमापारा अग्रसेन चौक निवासी शेखर ठाकुर उर्फ सोनू (20 साल) और रिकास हियाल (18 साल) के रूप में हुई। पुलिस ने आमापारा रायपुर में घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद दोनों से पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि लोहर्सी निवासी अपने साथी योगेश निर्मलकर (24 साल) और राहुल ठाकुर (20) के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
दोनों 12 अगस्त को राहुल के घर लोहर्सी आए थे। यहां पर राहुल ने उन्हें श्रीराम मोबाइल दुकान के बारे में बताया था। इसके बाद चारों ने चोरी का प्लान बनाया। देर रात सब्बल और राड लेकर दुकान का शटर उखाड़ा और दुकान के अंदर घुसकर चोरी की। इसके बाद चोरी का सामान चारों लोगों ने आपस में बांट लिया। आरोपियों के निशानदेही पर चोरी गया सारा सामान बरामद कर लिया गया है। वहीं चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
एसपी ने की अपील
एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने इस चोरी का खुलासा करने के बाद लोगों से अपने प्रतिष्ठानों में अधिक से अधिक सीसी कैमरे लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस चोरी के आरोपियों को पकड़ने में सीसी टीवी की महज 23 सेकेण्ड की क्लिप काफी मददगार साबित हुई है। सीसी टीवी कैमरे से अक्सर चोर की कोई न कोई पहचान सामने आ ही जाती है चाहे वह कितना भी अपना चेहरा छिपा ले।