RAIPUR. रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए रूट मैप व पार्किंग की व्यवस्था निर्धारित कर दी गई है। जानकारी के अनुसार मैच के दाैरान यातायात पुलिस रायपुर द्वारा मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिए रूट प्लान तैयार किया गया है, जिसमें खिलाड़ियों एवं वीआईपी के लिए अलग रूट एवं पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
ऐसी होगी व्यवस्था
-बिलासपुर मार्ग एवं बलौदा बाजार मार्ग की ओर से आने वाले दर्शक रिंग रोड 3 होकर मंदिर हसौद से राष्ट्रीय राजमार्ग 53 होकर नवागांव टर्निंग से परसदा मैदान पार्किंग P7. P8 .P9में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेश करेंगे।

-दुर्ग भिलाई की ओर से आने वाले दर्शक गण अपना वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 53 से ग्राम सेरीखेड़ी नया रायपुर टर्निंग से होकर नया रायपुर में प्रवेश कर स्टेडियम टर्निंग से साईं हॉस्पिटल टर्निंग होकर साईं हॉस्पिटल पार्किंग P5 एवं सेंध तालाब पार्किंग P6 में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेश करेंगे।
-आरंग-महासमुंद की ओर से आने वाले दर्शक राष्ट्रीय राजमार्ग 53 से नवागांव स्टेडियम टर्निंग होकर परसदा पार्किंग P7.P8.P9 में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम में प्रवेश करेंगे।
– राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से होकर आने वाले दर्शक गण ग्राम तूता टर्निंग से नया रायपुर प्रवेश कर स्टेडियम टर्निंग से साईं हॉस्पिटल पार्किंग P5 एवं सेंध तालाब पार्किंग P6 में अपना वाहन पार्क कर पैदल स्टेडियम प्रवेश करेंगे।

-नवागांव की ओर से आने वाले A B C D पास धारी वाहन चालक परसदा स्टेडियम टर्निंग से आकर वाहन पार्क कर सकेंगे। बिना कार पास एवं भारी वाहनों के लिए उपरोक्त मार्ग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
पास भारी वाहनों के लिए मार्ग एवं पार्किंग
गोल्डन, सिल्वर प्लेटिनम, कार्पोरेट बॉक्स टिकट धारी जिनके पास ABC अथवा D कार पास हो वह स्टेडियम टर्निंग से छोटा गोल चौक होकर कया बांधा ट्रेनिंग से कोटरा भांठाचौक होकर सेक्टर 4 से सेंध तालाब टर्निंग होकर स्टेडियम के चारों ओर ABCD पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर स्टेडियम प्रवेश करेंगे।




































