BILASPUR. पंचायत भवन में शराबखोरी का वीडियो वायरल होने के जिला पंचायत के अफसरों ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में जांच के बाद पंचायत सचिव को निलंबित कर दिया गया है। यही नहीं निलंबन के दौरान सचिव को जिला छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान पंचायत सचिव बिल्हा के जनपद पंचायत में रहेगा।

मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर में पंचायत भवन में पंचायत सचिव भागीरथी लहरे उप सरपंच जगदीश भोसले, सरपंच पुत्र और सेल्समैन मनीष डहरिया, पंच मंतराम, भानूप्रसाद नौरंगे, मनोज कुमार मनहर के साथ शराब पी रहा था। सचिव के शराबखोरी का किसी ने VIDEO बना लिया जो वायरल हो गया। इसके बाद इसकी जांच करवाई गई। जांच के बाद अब सचिव के खिलाफ कार्रवाई की गई है। यह पूरा मामला बिल्हा ब्लॉक के केंवाछी पंचायत का है।

वीडियो वायरल होने के बाद जब यह पंचायत के अफसरों तक पहुंचा तो इसे गंभीरता से लिया गया। इसके बाद जिला पंचायत के अफसरों ने जनपद पंचायत CEO से रिपोर्ट मांगी गई। सीईओ की रिपोर्ट के बाद जिला पंचायत के अफसरों ने कार्रवाई करते हुए जाम छलकाने के वाले सचिव को निलंबित कर दिया है।

निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत बिल्हा रहेगा और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। निलंबित सचिव की जगह संबलपुरी के सचिव जगदीश सोनी को यहां की जिम्मेदारी दी गई है। इस पूरे मामले में सचिव के साथ शराब पीने वाले उपसरपंच, सरपंच पुत्र सेल्समैन और पंचों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं गई।





































