BHILAI. भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव आज भेंट मुलाकात के लिए एचएससीएल कॉलोनी सेक्टर 6 पहुंचे। जहां उन्होंने वार्ड वासियों का हाल-चाल जाना। वार्ड वासियों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही उनकी समस्याओं का समाधान भी किया। सिर्फ यही नहीं विधायक ने एचएससीएल कॉलोनी वासियों को कई बड़ी सौगाते भी दी।
विधायक देवेंद्र ने जानकारी दी कि मदर्स मार्केट की तरह ही वार्ड की महिलाओं के लिए मिनी मदर्स मार्केट का निर्माण हर वार्ड में किया जाएगा। इसी कड़ी में आज विधायक ने एचएससीएल कॉलोनी की महिलाओं के लिए भवन बनाने का घोषणा की । जहां वार्ड की महिलाएं लघु उद्योग के माध्यम से जो भी प्रोडक्ट का निर्माण करेंगी उसे यहां अपने शॉप में सेलिंग भी कर सकेंगी। महिलाओं को विधायक यादव ने बर्तन बैंक की भी सौगात दी।
एचएससीएल कॉलोनी सेक्टर 6 में करीब 70 लाख की लागत से सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। साथ ही यहां पावर प्लांट भी लगाए जाएंगे। आज भिलाई नगर विधायक ने वार्ड वासियों के साथ मिलकर सड़क निर्माण विकास कार्य का भूमि पूजन किया। साथ ही निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है।
विधायक देवेंद्र ने आज एचएससीएल कॉलोनी का वार्ड भ्रमण करते हुए लोगों से बातचीत के दौरान कहा कि एचएससीएल कॉलोनी में सभी सुविधाएं डिवेलप की जाएंगी। वार्ड के नागरिकों के लिए यहां दो ओपन जिम और भव्य गार्डन का निर्माण भी किया जाएगा। साथ ही कॉलोनी दूर से दिख सके इसके लिए एक विशाल प्रवेश द्वार भी बनाया जाएगा।
विधायक देवेंद्र यादव एचएससीएल कॉलोनी के रहवासियों से उनके घर जाकर भेंट मुलाकात की और सभी का हालचाल जाना। साथ ही समस्याओं को सुना और उनका समाधान भी किया।