BHILAI. प्रदेश में नशे के बढ़ते कारोबार को देखते हुए NCB (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) का रुख मुंबई के बाद अब छत्तीसगढ़ की ओर हो गया है। NCB की इंदौर यूनिट ने राजधानी रायपुर मकी सीमा से लगे कुम्हारी टोल प्लाजा से देर रात बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ का जखीरा पकड़ा है। यह जखीरा दो गाड़ियों में भरा था।

मिल रही जानकारी के अनुसार NCB को एक लीड मिली थी। इसके अनुसार रायपुर सीमा से लगे दुर्ग जिले के कुम्हारी टोल प्लाजा से बड़ी मात्रा में नशे की खेप निकलने वाली है। इसके बाद NCB इंदौर की 12 सदस्यीय टीम यहां पहुंची। टीम ने कुम्हारी थाने की पुलिस को साथ में लेकर टोल प्लाजा पर जाल बिछा दिया।

कुम्हारी टोल पर तस्करों से बरामद बोलेरो, इसी में ले जाया जा रहा था नशे का सामान।

कुम्हारी टोल पर मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार युवक।

वाहनों की जांच के दौरान दो बोलेरो गाड़ियों से बड़ी मात्रा में नशे की खेप बरामद हुई। टीम ने नशे की खेब दोनों वाहनों के साथ दो तस्करों को हिरासत में लिया है। दोनों तस्करों से पूछताछ जारी है। बरामद नशीला पदार्थ क्या है, इसकी जांच जारी है।
खबर अपडेट हो रही है….




































