TIRANDAJ DESK. चायवाला शब्द सुनते ही हमरे दिमाग में कई सारे नाम आते है चाहे फिर वो चाय सुट्टा बार के मालिक अनुभव दुबे (Anubhav Dubey) का नाम हो या फिर एमबीए चायवाला नाम से मशहूर प्रफुल्ल बिलोर (Praful Billore) का नाम हो। लेकिन हमने किसी महिला चायवाली का नाम शायद ही कभी सुना है। आज हम आपको बातएंगे मिस गोरखपुर रह चुकी इस महिला चायवाली की कहानी।
मिस गोरखपुर सिमरन गुप्ता (Simran Gupta) ने 2018 में मिस गोरखपुर का खिताब जीता था। लेकिन कोरोना काल के दौरान उनका करियर डूबने की कगार पर पहुंच गया। इसके बाद उन्होंने नौकरी भी की लेकिन बात नहीं बनी। फिर सिमरन ने अपना कुछ काम करने के बारे में सोचा। इसलिए उन्होंने चाय बेचने का निर्णय लिया। उन्होंने अपने दुकान का नाम मॉडल चायवाली रखा है। परिवार की कमाई इसलिए उन्होंने परिवार को सपोर्ट (Support) करने के लिए चाय बेचनी शुरू की है।
सिमरन ने बताया की उन्होंने नौकरी भी की थी लेकिन सैलरी कई महीनों तक नहीं मिलने के चलते उनके दिमाग में खुद का काम शुरू करने का आइडिया आया। उनके पिता को उन पर गर्व है। उनके पिता कहते हैं कि जब उनकी बेटी मॉडल बनी थी, तब भी वो खुश थे और आज जब उनकी बेटी ने चाय बेचने का फैसला किया, और अब भी उन्हें खुशी है।