HALDWANI. इस दुनिया में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जो जेल जाना चाहता हो। लेकिन जेल के अंदर कैसी जिंदगी होती है यह हर कोई जानना चाहता है। जो कभी जेल गए भी है वो दोबारा तो भूल कर भी नहीं जाना चाहता। लेकिन उत्तराखंड की एक जेल लोगों को अनोखा ऑफर दे रही है। इस ऑफर से लोगों की जेलों के बारे में जो भी भ्रांतियां है उन्हें कम करने की कोशिश की जा रही है। कुछ लोगों को शायद यह ऑफर आकर्षक भी लगे।

दरअसल, उत्तराखंड के हल्द्वानी जेल प्रशासन की तरफ से यह ऑफर लोगों को दिया जा रहा है। इस ऑफर में 500 रुपये में आप एक रात जेल के अंदर की रियल लाइफ एक्सपीरियंस कर सकते है। जेल प्रशासन ने बताया कि इसका मकसद लोगों को बुरे काम करने से रोकना है। लोग जान सके कि जेल में जिंदगी कैसी होती है।

इसके साथ एक और गजब का तर्क दिया गया है। ऐसा कहा गया कि कुछ लोगों की कुंडली देखकर ज्योतिषी भविष्यवाणी करते हैं कि वो अपने जीवन में एक बार जेल जरूर जायंगे। और भविष्य में किसी कारण से जेल जाने का योग काटने के लिए ऐसे लोग खुद ही जेल में रहने चले जाते है। जेल का एक हिस्सा ऐसे ही लोगों के लिए तैयार किया जा रहा है। जहां लोग 500 रुपए देकर एक रात कैदी कि तरह बिता सकते है।

जानकारी के अनुसार1903 में हल्द्वानी की इस जेल को बनाया गया था। इस जेल में 6 स्टाफ क्वार्टरों के साथ-साथ एक पुराने हिस्से में शस्त्रागार भी है। हल्द्वानी जेल प्रशासन ने बताया कि कि छोड़े गए हिस्से को एक रात के लिए आने वाले ‘जेल के मेहमानों’ के लिए तैयार किया जा रहा है। साथ ही कहा कि कई लोगों की कुंडली में बंधन योग होता है और उनको इसी वजह से ज्योतिष जेल में रात गुजारने की सलाह देते हैं। ऐसे लोगों के लिए जेल के अंदर एक हिस्सा को बिल्कुल जेल की तरह ही तैयार किया है। इसे आप डमी जेल कह सकते हैं।


































