तीरंदाज, डेस्क। आज के समय में हमारी लाइफस्टाइल पूरी तरह से ऑनलाइन हो चुकी है। और इसमें डेटा यानी इंटरनेट का महत्व काफी ज्यादा होता है। जरा सोचिए क्या हो जब आप कोई जरूरी काम कर रहे हों और इंटरनेट चलना बंद हो जाए ? और अगर ऐसा होता है तो हम आसपास वालों से हॉट्स्पॉट मांग कर काम चाला लेते है। लेकिन अगर आप अकेले है तो क्या करेंगे ? इस के लिए आप डाटा लोन ले सकते है।
एयरटेल अपने ग्राहकों की सुविधाओं के लिए नई सर्विस ऑफर करता रहता है। ग्राहकों के लिए ऐसी ही एक सर्विस है डेटा लोन। इस सर्विस से आप इमरजेंसी में डेटा उधार ले सकते हैं। इसके सर्विस के लिए आपको सिर्फ एक कोड डायल करना होता है। और आप चाहें तो Airtel Thanks App download कर के भी डेटा उधार ले सकते हैं। आप जिस तरह से पैसे नहीं होने पर उधार या लोन लेते हैं ठीक ऐसे ही आप डेटा लोन ले सकते हैं। अपने यूजर्स को Airtel डेटा लोन ऑफर कर रहा है।
इस लोन की मदद से आपका इंटरनेट चालू हो जाएगा और आप फोन रिचार्ज कर सकते हैं या अपना रुका काम भी पूरा कर सकते हैं। इस तरह से अचानक डेटा खत्म होने पर भी अपना काम चला सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे आपको डेटा लोन मिल सकेगा।
एयरटेल डाटा लोन का तरीका
इसके लोन लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे। आपको सबसे पहले अपने फोन के डायलर पर जाकर *141*567# कोड डायल करना होगा। एयरटेल आपको इस कोड को डायल करते ही कई सारे नेटवर्क ऑप्शन देगा।
आपको इन ऑप्शन से 2G, 3G और 4G नेटवर्क को चुनना होगा। आप अगर इससे आसान ऑप्शन चाहते हैं, तो आपको 52141 डायल करना होगा। इसे डायल करते ही आपको कुछ इंस्ट्रक्शन फॉलो करने होंगे जिसके बाद आप डेटा लोन ले सकते है।
बता दें Airtel यूजर्स को मिल रहा ये लोन फ्री नहीं है। इस सर्विस के लिए आपको बाद में पेमेंट भी करनी होगी। यूजर्स को लिए गए लोन के लिए एक निश्चित समय के बाद भुगतान करना होगा। इस लोन के लिए आप Airtel Thanks mobile ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Airtel Thanks App, data loan, importance of internet, internet will not stop, mobile data end, new service of airtel, online lifestyle, tirandaj news, tirandaj.com, इंटरनेट का महत्व, एयरटेल की नई सर्विस, ऑनलाइन लाइफस्टाइल, डाटा लोन, तीरंदाज डॉट कॉम, तीरंदाज न्यूज, नहीं बंद होगा इंटरनेट, मोबाइल डेटा खत्म