BHILAI. अगर आप जल्द रोजगार पाना चाहते हैं तो कुछ कोर्स आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। आपके अपने शहर में ऐसे कोर्स उपलब्ध भी हैं। इन कोर्स को करने के बाद आपकी रोजगार पाने की संभावनाएं बढ़ जाती है। अच्छी बात ये है कि इन कोर्स की अवधि ज्यादा नहीं है। महज 6 माह से 2 वर्ष में ही ये रोजगारपरक कोर्स पूरे हो जाते हैं।
रोजगार देने वाले ये सभी कोर्स आईआईटी में उपलब्ध हैं। ये कोर्स हैं इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर, हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर, फायर टेक्नोलॉजी, डीजल मेकैनिक स्टेनो हिंदी। ये सभी ऐसे कोर्स हैं जिनकी डिमांड भिलाई सहित पूरे छत्तीसगढ़ में है। भिलाई में इंडस्ट्रीज की संख्या ठीक-ठाक होने से शहर में ही युवाओं को नौकरी मिलने की संभावनाएं ज्यादा हैं।
इतनी तक है सैलरी
यह सभी ट्रेड अलग-अलग होने के कारण सैलरी कम या ज्यादा होती है। इसलिए कोई कन्फर्म अमाउंट बता पाना मुश्किल है। लेकिन इन ट्रेड्स की पढ़ाई करने वालों की अनुमानित सैलरी की बात करें तो शुरुआती सैलरी ₹10000 से लेकर ₹18000 प्रति महीना तक मिल सकती है। बाद में अनुभव को देखते हुए सैलरी बढ़ती है जो 50,000 रुपए से भी ज्यादा हो सकती है। कुल मिलकर कहा जाए तो जल्दी नौकरी करके ज्यादा पैसा कमाना है तो यह कोर्स बढ़िया ऑप्शन हैं।