DAMTARI. गुरू-शिष्य के रिश्ते की पहचान अलग होती है। भारत में गुरू को भगवान का दर्जा दिया जाता है। लेकिन जब कोई इस रिश्ते को शर्मसार करे तो लोगों को गुस्सा भी बहुत आता है। ऐसा ही एक शर्मसार करने का मामला कुरूद क्षेत्र में ग्राम कन्हारपुरी के शासकीय स्कूल से सामने आया है। जहां एक अध्यापक ने स्कूल में पड़ने वाली छात्रा के साथ छेड़छाड़ की है। इस बात से नाराज होकर स्कूल पहुंचकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।
ग्रामीण आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार नहीं किये जाने से नाराज थे। ये लोग स्कूल में तालाबंद करने की कोशिश कर रहे थे। बात बढ़ती देख शिक्षा विभाग के अधिकारी पुलिस बल के साथ स्कूल पहुंच गए। अधिकारियों ने आरोपी शिक्षक को जल्द गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया तब जा कर मामला शांत हुआ। पुलिस का कहना है कि आरोपी शिक्षक को पकड़ने के लिए हामती टीम उस के संभावित ठिकानों पर जा रही है।
मामला 6 सिंतबर का बताया जा रहा है। कुरूद क्षेत्र के ग्राम कन्हारपुरी के शासकीय स्कूल में दुष्यंत ध्रुव विज्ञान के शिक्षक के रूप में पदस्थ है। दुष्यंत ने कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली एक छात्रा को कॉपी चेक करने के बहाने से स्टाफ रूम में बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा।
स्कूल बंद होने के बाद जब छात्रा घर पहुंची तो उसने इसकी जानकरी परिजन और गांव वालों को दी। जिसके बाद सभी लोग ने थाना जाकर शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। लेकिन आरोपी शिक्षक अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस बात से नाराज परिजन और ग्रामीण शिक्षक को जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज स्कूल पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। गौरतलब है कि इस घटना के बाद से आरोपी शिक्षक दुष्यंत ध्रुव फरार चल रहा है। वहीं कुरूद पुलिस का कहना है कि आरोपी शिक्षक जल्द गिरफ्त में होगा।
Chhattisgarh News, ruckus of relatives and villagers, the accused teacher absconded, the case of Kanharpuri government school, the teacher molested the student, The teacher-disciple relationship was embarrassed, tirandaj.com, आरोपी शिक्षक फरार, कन्हारपुरी शासकीय स्कूल का मामला, गुरू-शिष्य का रिश्ता हुआ शर्मसार, छत्तीसगढ़ न्यूज, तीरंदाज डॉट कॉम, परिजनों और ग्रामीणों का हंगामा, शिक्षक ने की छात्रा के साथ छेड़छाड़