तीरंदाज, डेस्क। छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों के हड़ताल के बीच पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने तुरूप का पत्ता फेंका है। डॉ रमन ने हड़ताली कर्मचारियों को भरोसा दिलाया है कि यदि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार फिर से बनती है तो सभी सरकारी कर्मचारियों व अधिकारियों को केन्द्र के बराबर महंगाई भत्ता व एचआरए मिलेगा। पूर्व सीएम डॉट रमन सिंह ने ट्वीट कर यह बात कही है।
बता दें छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारी व अधिकारी बीते 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इससे पहले इन लोगों ने 25 से 29 अगस्त तक काम बंद कर हड़ताल किया था। छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों की मांग है कि उन्हें भी केन्द्रीय कर्मियों की तरह ही महंगाई भत्ता व एचआरए दिया जाए। इस मांग को लेकर 22 अगस्त से लगातार छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारी व अधिकारी हड़ताल पर हैं।
मेरा कर्मचारी भाई-बहनों से आग्रह है!
आपको डरने या घबराने की जरूरत नहीं है, भारतीय जनता पार्टी आपके साथ है।
यदि सरकार कोई अनुचित कदम उठाएगी तो मिलकर मुंहतोड़ जवाब देंगे। साथ ही हमारी सरकार बनते ही केंद्र के समान डीए देंगे।
आपका अधिकार, आपको जरूर मिलेगा
— Dr Raman Singh (@drramansingh) September 1, 2022
छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों की हड़ताल के बीच भाजपा ने बड़ी घोषणा कर दी है। छत्तीसगढ़ में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने गुरुवार का ट्वीट कर कहा है कि मेरा कर्मचारी भाई-बहनों से आग्रह है। आपको डरने या घबराने की जरूरत नहीं है, भारतीय जनता पार्टी आपके साथ है। यदि सरकार कोई अनुचित कदम उठाएगी तो मिलकर मुंहतोड़ जवाब देंगे। साथ ही हमारी सरकार बनते ही केंद्र के समान डीए देंगे। आपका अधिकार, आपको जरूर मिलेगा।
सीएम भूपेश कर चुके हैं काम पर लौटने की अपील
बता दें एक दिन पहले सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में मैसेज कर सरकारी कर्मचारियों को काम पर लौटने की अपील कर चुके हैं। उन्होंने कहा कहा था कि आम लोगों को दिक्कतें हो रही हैं इसलिए हड़ताल छोड़ सभी काम पर लौट जाएं। सरकार कर्मचारियों के हित में निर्णय लेती रही है और आगे भी लेती रहेगी। उन्होंन पुरानी पेंशन योजना का उद्हारण भी दिया।
CG News, Chhattisgarh, chhattisgarh government, CM Bhupesh Baghel, DA and HRA, Former CM Dr. Raman Singh, Government employees' strike, striking employees, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ सरकार, डीए व एचआरए, तीरंदाज डॉट कॉम, पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल, सीएम भूपेश बघेल, सीजी न्यूज, हड़ताली कर्मचारी