MAHINDRA XUV400. गुरुवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई ऑल इलेक्ट्रिक एक्सयूवी 400 (Mahindra XUV400) पर से पर्दा उठ गया। कार की लॉन्चिंग के लिए शानदार समारोह का आयोजन किया गया। आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) पहले ही इस कार को सितंबर में लॉन्च करने का ऐलान कर चुके थे।
एक्सयूवी 400 वाटरप्रूफ बैटरी, सनरूफ और भी कई खास फीचर्स के साथ यह कार मार्केट में धूम मचाने को तैयार है। इस कार की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन इस की बुकिंग जनवरी 2023 में शुरू होगी जाएगी तब इस कार की कीमत पता चलेगी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा की इस ईवी में कंपनी ने इलेक्ट्रिफाइड ट्विन पीक्ड लोगो दिया है। यह कार महज चार सेकेंड में 0 से 60 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेगी। और वही 8.3 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पर सड़को में दौड़ सकेगी। ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में यह इलेक्ट्रिक कार पहले से मौजूद टाटा मोटर्स की नेक्सॉन ईवी को कड़ी टक्कर देगी। कंपनी अभी देश के 16 शहरों में इस एसयूवी को लॉन्च करेगी।
इस कार की टॉप स्पीड के बारे में बात करे तो यह 150 किलोमीटर प्रति घंटा है। सनरूफ के साथ इनफिनिटी ब्लू कलर में यह कार शानदार लुक के साथ मार्केट में आई यही। इस रेंज सेगमेंट की कारों में यह कार मौजूद कारों से आगे हैं। एक बार फुल चार्ज करने पर यह यह कार 456 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। अगर बैटरी की बात करे तो महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार में डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ बैटरी लगी है। इसे कार ने IP 67 सर्टिफिकेशन हासिल कर रखा है। 418 लीटके बूट स्पेस के साथ आप पैर फैलाकर आराम से सफर कर सकते हैं।
Anand Mahindra, bookings will start in january 2023, car launch, electrified twin peaked logo, mahindra and mahindra, ready to hit the market, tata motors nexon EV, tirandaj.com, top speed, आनंद महिंद्रा, इलेक्ट्रिफाइड ट्विन पीक्ड लोगो तीरंदाज डॉट कॉम, कार की लॉन्चिंग, जनवरी 2023 में शुरू होगी बुकिंग, टाटा मोटर्स की नेक्सॉन ईवी, टॉप स्पीड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मार्केट में धूम मचने को तैयार