राजस्थान। सोशल मीडिया पर सीएम अशोक गहलोत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक मंदिर में दर्शन के दौरान सीएम गहलोत ने मास्क को हटाए बिना ही चरणामृत पी लिया। सीएम के इस वीडियो पर लोग खूब मजे से देख रहे है और कमेंट भी कर रहे हैं। 2 सितंबर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दर्शन के लिए जैसलमेर स्थित प्रसिद्ध रामदेवरा मंदिर गए थे। यह वीडिओ यही का है। मंगलवार को चार दिन पुराना यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें शुक्रवार को सीएम गहलोत जैसलमेर के पास रामदेवरा में लोक देवता बाबा रामदेव मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। सीएम गहलोत ने ‘वीआईपी’ के लिए बने मार्ग से मंदिर परिसर में प्रवेश किया। और जब वह बाबा रामदेव की समाधि की ओर धोक लगाने के लिए जा रहे थे तभी कतार में खड़े कुछ श्रद्धालुओं ने राजनीतिक नारे भी लगाए।
https://twitter.com/Bitt2DA/status/1567063795880837125
ताया जा रहा है कि जब मुख्यमंत्री मंदिर में दर्शन पहुंचे के बाद वह श्रद्धालुओं से बातचीत कर रहे थे। उसी समय उनमें से कुछ लोगों ने ‘अशोक गहलोत जिंदाबाद’ का नारा लगाना शुरू कर दिया। कतार में खड़े कुछ अन्य श्रद्धालुओं ने पीछे से ‘मोदी-मोदी’ के नारे भी लगाए। इस दौरान गहलोत आगे बढ़ गए और हाथ हिलाया। मंदिर में दर्शन के दौरान जब उन को पुजारी ने चरणामृत दिया तो उन्होंने बिना मास्क हटाए उसे पी लिया। ये सब किसी ने रिकॉर्ड कर लिया। अब यह वीडिओ सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
Baba Ramdev Temple, CM Ashok Gehlot, CM reached the famous Ramdevra temple, drank charanamrit without removing the mask, Jaisalmer, Social Media Video Viral, tirandaj.com, जैसलमेर, तीरंदाज डॉट कॉम, प्रसिद्ध रामदेवरा मंदिर पहुंचे सीएम, बाबा रामदेव मंदिर, मास्क को हटाए बिना पीया चरणामृत, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सोशल मीडिया वीडियो वायरल