JANJGIR-CHANPA. पांच की के बाद पानी की टंकी पर चढ़कर जुर्म स्वीकार करने वाले दो हत्यारों को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने फांसी की सजा सुनाई है। जिला न्यायालय द्वारा किसी अपराधी को फांसी देने का यह पहला मामला है। दोनों अपराधियों जमीन के विवाद को लेकर पिछले साल पंच की हत्या कर दी थी।
पुलिस के अनुसार 20 नवंबर 2021 को ग्राम तुस्मा के पंच भागवत साहू की गांव के सोहित केवट एवं सुनील केवट ने धारदार हथियार से गर्दन एवं सिर पर वार करके कर दी थी। हत्या के बाद सोहीत केवट एवं सुनील केंवट गांव की पानी टंकी पर चढ़ गए। टंकी पर चढ़कर दोनों ने स्वीकारा की उन्होंने पंच भागवत साहू की हत्या जमीन के विवाद में की है। पुलिस ने जैसे-तैसे दोनों को पानी की टंकी से नीचे उतरा और हिरासत में ले लिया।

करीब तीन महीने की जाँच के बाद पुलिस ने 10 फ़रवरी 2022 को तुस्मा के सबरिया डेरा निवासी सोहित और सुनील के खिलाफ न्यायालय में अभियोग पत्र पेश किया गया। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश न्यायालय जांजगीर द्वारा सभी पक्षों की सुनवाई के बाद आज अपना फैसला सुनाया और दोनों आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई।

इसके अलावा 50 हजार रुपये के अर्थदण्ड से भी दण्डित किया। हत्यारों को सजा दिलाने में शासकीय अधिवक्ता राजेश पांडेय, विवेचक निरीक्षक रविन्द्र अनंत और थाना प्रभारी शिवरीनारायण की अहम भूमिका रही।


































