BHOPAL. यहां इंडिगो (Indigo) विमान को उड़ाने की धमकी मिलने से हड़ंकप मच गया। उड़ान भरने की तैयारी में खड़े विमान को उड़ाने की धमकी वाला मैसेज आते ही सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी गई। यह विमान भोपाल से आगरा के लिए उड़ान भरने की तैयारी में था। उड़ाने की धमकी मिलते ही सभी यात्रियों को उतार दिया गया। फिलहाल विमान की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार भोपाल से आगरा के लिए जा रहे इंडिगो (Indigo) प्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। भोपाल से आगरा उड़ान भरने की तैयारी इंडिगो की फ्लाईट खड़ी थी इस दौरान एक मैसेज ने हड़कंप मचा दिया। मैसेज में इंडिगो (Indigo) विमान को 350 किलो डेटोनेटर से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी और सुरक्षा बल अलर्ट हो गए।
सभी यात्रियों को उतारा
इसके बाद सुरक्षा बलों व एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सभी यात्रियों को पहले उतारकर सुरक्षित किया और फ्लाइट की जांच शुरू की। अभी तक फ्लाईट ने उड़ान नहीं भरी है। सुरक्षा बलों ने एहितियात इंडिगो (Indigo) के उक्त फ्लाइट को सुरक्षित कर लिया है और बारिकी से जांच की जा रही है। वहीं मैसेज भेजने वाले की तलाश भी शुरू कर दी गई है। मोबाइल आए नंबर के आधार पर मैसेज भेजने वाले को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक फ्लाइट ने उड़ान नहीं भरी थी।
Bhopal, bhopal airport, Bhopal News, bhopal-agra flight, Breaking news, indigo, indigo plane, MP News, stir at airport, threat message, threat to fly, इंडिगो, इंडिगो विमान, उड़ाने की धमकी, एमपी न्यूज, ऐयरपोर्ट पर हड़कंप, तीरंदाज डॉट कॉम, धमकी भरा मैसेज, ब्रेकिंग न्यूज, भोपाल, भोपाल एयरपोर्ट, भोपाल न्यूज, भोपाल-आगरा फ्लाइट