बलरामपुर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में पुलिस विभाग के नशा मुक्ति कार्यक्रम में पहुंचे छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम द्वारा शराब और खराब सड़क पर दिए गए विवादित बयान के मामले में आज छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने तंज कसा है। बलरामपुर पहुंचे नारायण चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के मंत्री नमूने हैं।
बता दें कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने वाड्रफनगर में नशा मुक्ति कार्यक्रम में शराब की अपनी ही परिभाषा बता दी थी। उन्होंने शराब मुक्ति की जगह शराब के फायदे गिनाए थे। वहीं उन्होंने खराब सड़कों के फायदे बताए और अच्छी सड़कों के नुकसान भी बताए।
भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि सरकार बनने से पहले इन्होंने गंगाजल लेकर शराबबंदी की कसम खाई थी और अब उनके मंत्री शराब पर ही विवादित बयान दे रहे हैं। नारायण चंदेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में वर्तमान में कांग्रेस के सरकार के पौने 4 साल बीत गए हैं ऐसे में यहां पर जितने भी मंत्री हैं चाहे वह टी एस सिंह देव हो या कवासी लखमा हो या फिर शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम सभी नमूने हैं।
उन्होंने कहा कि मंत्री पद पर बैठकर यह सभी जनता का मखौल उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री ने शराब के समर्थन में जो बयान दिया है वह उन्होंने भांग के नशे में दिया होगा। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सरकार सड़क बना तो नहीं रही है लेकिन उनके मंत्री विवादित बयान जरूर देकर अपनी सरकार को घेर रहे हैं और कहते हैं कि खराब सड़क में दुर्घटना कम होती है।
benefits of alcohol, BJP's taunt, Chhattisgarh News, Congress minister's sample, controversial statement on alcohol and bad road, Drug de-addiction program, Education Minister Dr. Premsai Singh, Leader of Opposition Narayan Chandel, tirandaj.com, कांग्रेस के मंत्री है नमूने, छत्तीसगढ़ न्यूज, तीरंदाज डॉट कॉम, नशा मुक्ति कार्यक्रम, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, भाजपा का तंज, शराब और खराब सड़क पर विवादित बयान, शराब के फायदे, शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह