RAIPUR. रायपुर से हावड़ा और मुंबई जाने वाली ट्रेनें आज से 62 ट्रेनें पटरी पर दौड़ेंगी। दरअसल, रेलवे अभी रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन चौथी लाइन का काम और ईब स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने का काम कर रहा है। इस कारण 21 से 29 सितंबर तक 66 ट्रेनों को रद्द कर दिया था। 30 सितंबर से 62 ट्रेनें पटरी पर लौटेंगी।
वहीं, गुरुवार को रैक की कमी के कारण 30 सितंबर को पुणे से चलने वाली पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस, राजेन्द्र नगर से चलने वाली राजेन्द्रनगर-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, 30 सितंबर को एलटीटी से चलने वाली एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस और 29 सितंबर को शालीमार से चलने वाली 12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द कर दिया है।
इस बीच ट्रेनों के चालू होने के पहले ही लोगों ने सीटें बुक करवानी शुरू कर दी थीं। इस वजह से ट्रेनों में लंबी वेटिंग शुरू हो गई है। आजाद हिंद हावड़ा मेल, गीतांजली, एलटीटी शालीमार तो वहीं हावड़ा से मुंबई जाने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस, हावड़ा सीएसटी एक्सप्रेस और गीतांजलि एक्सप्रेस में एक से पांच अक्टूबर तक लंबी वेटिंग चल रही है। इसी बीच रेलवे ने रैक के अभाव में चार ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनें रद्द थी, इसलिए ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है।

कोलकाता के लिए सिर्फ एक ट्रेन, यात्रियों की संख्या बढ़ी
नवरात्रि पर जब कोलकाता जाने वाली सभी 10 ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है और लोग तीन-तीन महीने पहले सीटें बुक करवा लेते हैं, ऐसे हालात में इस साल केवल एक ट्रेन ही चल रही है। बाकी ट्रेनों को रेलवे ने कोई न कोई कारण बताकर रद्द कर दिया है। ऐन मौके पर ट्रेनें कैंसिल होने के कारण ज्यादातर यात्रियों को अपनी यात्रा ही रद्द करनी पड़ गई। कुछ बसों और विमान से कोलकाता जा रहा है। इससे बसों और विमान में ट्रैफिक बढ़ गया और टिकट की कीमतें बढ़ गईं हैं।






































