तीरंदाज, रायपुर। बीते 11 दिनों से हड़ताल पर बैठे सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों की हड़ताल को लेकर गुरुवार को हुई बैठक में कोई नजीता नहीं निकला। गुरुवार को कर्मचारी-अधिकारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने लंबी बैठक के बाद हड़ताल पर अब सीएम भूपेश बघेल से मिलने के बाद फैसला लेने की बात सामने आई है। एक दो दिन में फेडरेशन का प्रतिनिधि मंडल सीएम से बैठक कर इस पर निर्णय लेगा।
बता दें डीए व एचआरए बढ़ाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारी व अधिकारी संगठन बीते 11 दिनों से हड़ताल पर हैं। इन 11 दिनों में सरकार ने किसी भी प्रकार से डीए में और बढ़ोत्तरी करने का आश्वासन नहीं दिया। इस बीच सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा हड़ताली कर्मचारियों के संदर्भ में अलग-अलग आदेश भी जारी किए गए। इस दौरान सरकार ने कर्मचारियों को सर्विस ब्रेक का डर भी दिखाया।
सरकार ने दिया था ऑफर
बता दें एक दिन पहले सामान्य प्रशासन विभाग ने सरकारी कर्मचारियों को ऑफर दिया था। सरकार ने ऑफर में कहा था कि 1 या 2 सितंबर को जो भी कर्मचारी वापस लौटता है हड़ताल की अवधी को अवकाश में शामिल कर लिया जाएगा। वहीं इसके बाद भी यदि हड़ताल पर रहने वालों को ब्रेक-इन-सर्विस माना जाएगा। यानी उस अवधि का वेतन काटा जाएगा और सभी प्रकार के भत्ते भी काट लिए जाएंगे।
सरकार के रोज बदलते आदेश के बीच गुरुवार को शंकर नगर स्थित राजपत्रित अधिकारी संघ के कार्यालय में फेडरेशन के नेताओं की बैठक हुई है। इसमें फेडरेशन के सभी घटक संगठनों के नेता मौजूद रहे। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फैडरेशन के सचिव राजेश चटर्जी ने बताया कि लंबी चली बैठक के बाद हड़ताल खत्म करने को लेकर कोई बात नहीं बन पाई है। अब इस मामले में सीएम से मुलाकात के बाद आगे फैसला लिया जाएगा।
CG News, Chhattisgarh, Chhattisgarh News, CM Baghel's warning, decision in meeting, Government employees' strike, local news, meeting of organizations, strike ends, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ न्यूज, तीरंदाज डॉट कॉम, बैठक में निर्णय, लोकल न्यूज, संगठनों की बैठक, सरकारी कर्मियों की हड़ताल, सीएम बघेल की चेतावनी, सीजी न्यूज, हड़ताल खत्म