तीरंदाज, धमतरी। जिले में ठेकेदार की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों का गिरफ्तार किया है जिन्होंने ठेकेदार की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या की वजह ठेकेदार के अपने रुपए मांगना सामने आया है। दरअसल आरोपियों में से एक युवक ने ठेकेदार से 12 लाख रुपए लिए थे जिसे वापस मांगने पर आरोपियों ने इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया था।
बता दें सोनामगर के शांता गुफा के पहाड़ियों पर 2 सिंतबर को ग्राम मोदे निवासी ज्योति प्रकाश (35) की लाश मिली थी। उसके चेहरे को बुरी तरह से कुचला गया था। शुरुआती जांच में ही पुलिस इसे हत्या का मामला मानकर जांच कर रही थी। मृतक ज्योति प्रकाश ग्राम पंचायतों में ठेके पर काम लिया करता था। पुलिस को आशंका थी कि हत्या का कारण लेनदेन का मामला हो सकता है।
जांच के दौरान पता चला कि ठेकेदार ज्योति प्रकाश ने कुछ समय पहले ग्राम सिरसीदा निवासी लोकेश कुमार सोनडरे (29) को कुछ रुपए दिए थे और वह रुपए नहीं लौटा रहा था। इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने लोकेश को हिरासत में लिया। हिरासत में लेने के बाद पूछताछ में लोकेश ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसने ज्योति प्रकाश ने 12 लाख रुपए उधार लिए थे जिसे वह बार बार मांग रहा था।
आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि बार बार के तकाजे से वह परेशान हो गया और हत्या की योजना बनाई। आरोपी ने बताया कि इसके लिए मुंगेली से दीप कुमार पाटले, अमर सिंह जांगड़े व एक नाबालिग ठेकेदार की हत्या के लिए सुपारी दी। इसके बाद सभी योजना बनाकर 1 सितंबर की रात को ज्योति प्रकाश के घर गए। वहां से ज्योति प्रकाश का बहाने से सोनामगर के शांता गुफा के पहाड़ियों पर ले गए और क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
big disclosure of police, CG News, Chhattisgarh News, Contractor murder, dhamtari news, Dhamtari Police, four arrested including minor, police disclosure, छत्तीसगढ़ की खबर, ठेकेदार की हत्या, तीरंदाज डॉट कॉम, धमतरी न्यूज, धमतरी पुलिस, नाबालिग सहित चार गिरफ्तार, पुलिस का खुलासा, पुलिस का बड़ा खुलासा, सीजी न्यूज