BHILAI. भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के प्रवर्तन विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। खुर्सीपार में बीएसपी की दो एकड़ से भी ज्यादा जमीन पर बरसो से कब्जा कर कारोबार कर रहे पांच कंपनियों को सील किया। बीएसपी ने शुक्रवार को अलसुबह यह कार्रवाई की है। सुबह पांच बजे से इंफोर्समेंट की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची और कंपनियों को सील किया। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल भी मौजूद रहा।

मिली जानकारी के अनुसार भिलाई इस्पात संयंत्र ने जीई रोड तेलहा नाले के पास स्थित पांच कंपनियों को सील कर दिया। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग की इंफोर्समेंट यूनिट ने पुलिस व विभागीय अमले के साथ सुबह 5 बजे DGM केके यादव के नेतृत्व में भारी भरकम पुलिस टीम के साथ पहुंच कर बंसल ब्रदर्स, दुर्गा धर्म कांटा, बंसल कमर्शियल कंपनी, लक्ष्मी चंद अग्रवाल इंटरप्राइजेज, करुणा बंसल फर्म को सील कर दिया गया।

इन कंपनियों पर भिलाई इस्पात संयंत्र के 22 करोड़ रुपए से अधिक का टैक्स बकाया था। बताया जा रहा है कि लगभग 50 करोड़ से अधिक की भूमि पर इन कंपनियों का कब्जा था। बीएसपी के इतिहास की यह बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है। कारवाई के दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र ओए के अध्यक्ष एन. के. बंछोर महासचिव परविंदर सिंह भी ट्रेड यूनियन के नेताओं के साथ मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई लंबित है और इससे पहले ही कार्रवाई बीएसपी की करोड़ों की जमीन को कब्जे से मुक्त कराया गया है।






































