BHILAI. सेक्टर-1 गणेश पंडाल का झूला हादसा समिति के गले की फांस बन गया है। इस मामले में भट्टी पुलिस ने समिति को नोटिस जारी किया है। भट्टी पुलिस ने नोटिस जारी कर समिति से पांच बिंदुओं पर जवाब मांगा है। यही नहीं भट्टी पुलिस समिति पर एफआईआर की तैयारी भी कर रही है। इधर समिति पर नगर निगम भिलाई ने भी जांच बिठा दी है।

बता दें गुरुवार देर रात को सीजी मिरर गणेशोत्सव समिति सेक्टर-1 के मेले में बड़ा हादसा हो गया था। यहां ब्रेक डांस झूले से गिरने से तेलीबांधा रायपुर निवासी विनय तोलानी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को बीएम शाह अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। शुक्रवार को भट्टी पुलिस ने समिति व झूला संचालक का बयान लेने के बाद झूला संचालक को नोटिस जारी किया है।

जानें क्या है भट्टी पुलिस की नोटिस
भट्टी पुलिस ने नोटिस जारी कर पूछा है कि क्या झूला लगाने झुलाने के संबंध में किसी सक्षम अधिकारी से अनुमति ली गई? सेक्टर-1 में झूला झुलाने का आयोजन किसकी निर्देशन में किया जा रहा था उसकी पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाए। झूला लगाने वाले मालिक, सुपरवाइजर व अन्य कर्मचारियों के नाम व पते उपलब्ध कराया जाए। झूला झुलाने के बाद सुरक्षा मानक व युवक कैसे गिरा क्या उसे गिरने से बचाया जा सकता था आदि बिंदुओं पर जवाब मांगा है।

पार्किंग के नाम पर वसूली
गणेश चतुर्थी के दौरान गणेशोत्सव समितियों ने किस कदर वसूली की है इसका नजारा पार्किंग पर देखा जा सकता है। टाउनशिप की मुख्य सड़क सेंट्रल एवेन्यू को एक नहीं बल्कि तीन बड़ी समितियों ने पार्किंग बना रखा था। यहां पार्किंग एवज में बाइक व कार से वसूली हो रही थी। बाइक का 10 रुपए तथा कार के लिए 20 से 50 रुपए तक लिया जा रहा था। न तो बीएसपी और न ही जिला प्रशासन ने इस ओर ध्यान दिया।





































