तीरंदाज, कोरबा। छत्तीसगढ़ में मेडिकल की पढ़ाई के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ के एक और मेडिकल कॉलेज को शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए 100 सीटों की मान्यता मिल गई है। हम बात कर रहे हैं कोरबा मेडिकल कॉलेज जिसके लिए नेशनल मेडिकल कमीशन ने एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए मान्यता प्रदान कर दी है। कमीशन ने कॉलेज के डीन को लेटर आफ इंटेंट जारी कर दिया है।
बता दें इससे पहले छत्तीसगढ़ के महासमुंद व कांकेर मेडिकल कॉलेज को भी 100-100 सीटों की मान्यता दी गई थी। कोरबा मेडिकल कॉलेज में भी शैक्षणिक सत्र 2022-23 से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। राज्य शासन द्वारा कोरबा मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध कराए गए संसाधनों व सुविधाओं के मूल्यांकन और पर्यवेक्षण के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन ने वहां 100 सीटों के लिए मान्यता प्रदान की है।
प्रदेश में सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 1120 सीटें
अब प्रदेश के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें 1120 व निजी में 450 हो गई हैं। नीट यूजी का रिजल्ट इस हफ्ते आने की संभावना है। वहीं अक्टूबर से एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग होने की संभावना है। डीएमई डॉ. विष्णु दत्त ने बताया कि एनएमसी ने लेटर आफ इंडेंट जारी कर दिया है। लेटर आफ परमिशन जल्द आने की संभावना है। नए सत्र में महासमुंद व कोरबा कॉलेज में एडमिशन होगा।
25-25 सीटें गरीब सवर्णों के लिए आरक्षित
कॉलेजों को गरीब सवर्णों (ईडब्ल्यूएस) के लिए 25-25 सीटें और मिलेंगी। इससे एमबीबीएस की सीटें बढ़कर 1620 हो जाएंगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग ने इन कॉलेजों को शुरू करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। दावा किया जा रहा है कि दोनों कॉलेजों में इसी सत्र से प्रवेश दिया जानेे लगेगा। नए सत्र के लिए इस बार प्रदेश में दो सरकारी मेडिकल कॉलेजों को मान्यता मिली है।
राज्य के ज्यादा युवाओं को डॉक्टर बनने का मौकाः सिंहदेव
चिकित्सा शिक्षा मंत्री टीएस. सिंहदेव ने कोरबा सहित प्रदेश के तीनों नए मेडिकल कॉलेजों को मान्यता मिलने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि शासकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 300 सीटें बढ़ने से अब राज्य के ज्यादा युवाओं को डॉक्टर बनने का मौका मिलेगा। इन मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों में लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं भी मिलेंगी।
100 सीटों की मान्यता, CG News, Chhattisgarh, chhattisgarh government, hindi news, Korba, korba news, letter of intent, local news, medical college, recognition of 100 seats, TS Singhdev, कोरबा, कोरबा न्यूज, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ सरकार, टीएस सिंहदेव, तीरंदाज डॉट कॉम, मेडिकल कॉलेज, लेटर आफ इंटेंट, लोकल न्यूज, सीजी न्यूज, हिन्दी न्यूज