TIRANDAJ DESK. फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) मेटा (Meta) का यह ऐप एक बेहद लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। यह ऐप एक नए फीचर के साथ आ रहा है, जिसके बारे में जानकर आप खुशी से झूम उठेंगे। इंस्टाग्राम के इस नए फीचर के लिए यूजर्स ने बहुत इंतजार किया है। आप को बता दे यह फीचर इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram Story) से जुड़ा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम (Instagram) एक नया फीचर लाने जा रहा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स इंस्टाग्राम स्टोरी बहुत आसानी से और आराम से डाल सकेंगे। पहले INSTAGRAM में मात्र 15 सेकेंड की ही स्टोरी लगाई जा सकती थी। मगर इस नए फीचर्स के जरिए अब यूजर्स एक बार में एक मिनट यानी 60 सेकेंड की स्टोरी, एक स्लाइड में अपलोड कर सकेंगे। TechCrunch की एक रिपोर्ट में Meta के एक प्रवक्ता ने इस नए फीचर की जानकारी दी है।
दरअसल यूजर्स इंस्टाग्रम में पोस्ट से ज्यादा इंस्टाग्राम स्टोरीज पसंद करते है।
अबतक यूजर्स मात्र 15 सेकेंड की ही स्टोरी लगा पाते थे। लेकिन अब यूजर्स एक स्लाइड में 60 सेकेंड का क्लिप एक बार में ही लगा पाएंगे और साथ ही देख पाएंगे।