BILASPUR. न्यायधानी बिलासपुर में हवाई सुविधा के विस्तार की मांग कर रहे क्षेत्रवासियों को एक बड़ा झटका लगने वाला है। विमानन कंपनी अलायंस एयर ने भोपाल-बिलासपुर-भोपाल फ्लाइट को बंद करने का फैसला किया है। इसी के चलते 26 सितंबर के बाद फ्लाइट की बुकिंग भी बंद कर दी है। यह फ्लाइट शहर को मध्य प्रदेश के भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों जोड़ने का काम करती है। इस तरह से यह शहरवासियों के लिए एक बड़ा ही झटका है।
विमान सेवा बंद करने के इस निर्णय के खिलाफ विरोध भी शुरू हो गया है। हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने निर्णय का विरोध शुरू कर दिया है। समिति धरना-प्रदर्शन करते हुए निर्णय वापस लेने का दबाव बना रही है। बिलासपुर और भोपाल के बीच बीते चार जून को इस विमान सेवा की शुरुआत की गई थी। विमान सेवा सिर्फ भोपाल को ही नहीं, बल्कि यह बीच में जबलपुर और ग्वालियर को भी कनेक्ट करती है। इस तरह मध्य प्रदेश के तीन प्रमुख शहरों तक बिलासपुर के लोगों की यात्रा सुगम हुई है।
अब अचानक ही इसे बंद करने का फरमान उनके लिए बड़ा झटका है। इधर, फ्लाइट्स को बंद करने का कारण ऑपरेशनल बताया जा रहा है। ऐसे में शनिवार को ग्वालियर की आखिरी और रविवर को बिलासपुर की आखिरी फ्लाइट भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी। फिर सेवा बंद हो जाएगी।