DURG. भारती कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय पुलगांव चौक दुर्ग में बीटेक कृषि पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में सभी वर्ग की सीटों पर प्रवेश शुरू कर दिया गया है। महाविद्यालय में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। प्रवेश हेतु न्यूनतम योग्यता बारहवीं उत्तीर्ण है। यहां गणित, रसायन एवं भैतिकी विषय के साथ सामान्य वर्ग के लिए पचास प्रतिशत व आरक्षित वर्ग के लिए चालीस प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं। कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर से संबंद्ध संबद्ध है।

बता दें कॉलेज की स्थापना छत्तीसगढ़ राज्य के पहले निजी कृषि संस्थान के रूप में हुई थी। कॉलेज के अनेक विद्यार्थियों ने राष्ट्र स्तरीय परीक्षाओं व प्रतियोगिताओं में सफलता अर्जित की है। कॉलेज अपनी ख्याति के अनुसार राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्रदान कर रहा है, जिससे विद्यार्थियों की योग्यता एवं क्षमता के अनुसार कृषि संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में भविष्य को उज्जवल करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हो रहा है।

भारती कॉलेज से उत्तीर्ण हुए छात्र विभिन्न शासकीय विभागों, अनुसन्धान संस्थानों, कृषि विभाग, बागवानी, मत्स्यपालन, कृषि विज्ञान केन्द्र, उच्च शिक्षा, काॅर्पोरेट क्षेत्र, सार्वजनिक क्षेत्र, कृषि व्यवसाय फर्मों, खाद्य प्रसंस्करण और खुदरा उद्योग, अनुसंधान संगठनों और प्रयोगशालाओं, बैंकों और वित्तीय निगमों आदि अनेक संस्थाओं में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है।

भारती कॉलेज में कई वर्षो से भारत सरकार के मैनेज, हैदराबाद द्वारा एसी एवं एबीसी प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षार्थी स्वरोजगार हेतु मैनेज हैदराबाद द्वारा प्रदत्त प्रमाण पत्र के आधार पर बैंक से ऋण राशि में चालीस प्रतिशत छूट प्राप्त करते है। इस प्रकार अनेक प्रशिक्षणार्थी स्वरोजगार प्रारंभ कर कृषि और संबंधित क्षेत्रों में योगदान दे रहे है।




































