तीरंदाज, डेस्क। आधार कार्ड भारत के नागरिकों को भारत सरकार द्वारा जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। यह दुनिया की सबसे बड़ी बॉयोमीट्रिक आईडी प्रणाली है। और अगर इसमें कोई सुधार कराना हो तो आपको आधार सेंटर (Aadhaar Centre) जाकर लंबी लाइन में लगाना हटा है। लेकिन अब ऐसा नहीं है आपको आधार में सुधार कराने के लिए किसी सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी। इस समस्या को सरकार ने खत्म कर दिया है। यूआईडीएआई (UIDAI) की तरफ से जानकारी दी गई है कि कुछ डिटेल्स को आप अपने मोबाइल से ही सुधार सकेंगे।
एक ट्वीट के माध्यम से यूआईडीएआई ने जानकारी दी है कि अब आसानी से आप नाम, जन्मतिथि, लिंग, और पता (address) को ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। इसके लिए बस आप को यूपीआई के माध्यम से 50 रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। डिटेल अपडेट करते समय फ़ोन पर एक ओटीपी आएगा जिससे आप डिटेल को प्रमाणित कर सकेंगे।
आधार में सुधार करने के लिए जरूरी होगा कि आधार के साथ आप का मोबाइल नंबर लिंक हो रखा हो। जिन लोगो का मोबाइल नंबर लिंक नहीं होगा वो लोगों ऑनलाइन अपडेशन नहीं कर सकेंगे। ऐसे लोग को आधार में ऑनलाइन सुधार करने के लिए पहले की तरह आधार सेंटर पर जा कर मोबाइल नंबर लिंक कारण होगा।
आजकल आधार कार्ड की जरूरत हर जगह होती है। इसलिए अपने आधार कार्ड को अप-टू-डेट रखना बहुत ही जरूरी हो गया है। क्योंकि केवाईसी करानी हो, परीक्षा का आवेदन करना हो तो आपको आधार नंबर की जरूरत होती है। किसी भी सरकारी काम के लिए आधार कार्ड नंबर और उसमें दर्ज जानकारी एकदम सही होना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होता है तो आप को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
aadhar card biometric id system UIDAI will be able to improve aadhar from mobile only, aadhar center, get rid of long lines, online details will be updated, tirandaj.com, आधार कार्ड बॉयोमीट्रिक आईडी प्रणाली यूआईडीएआई मोबाइल से ही सुधार सकेंगे आधार, आधार सेंटर, ऑनलाइन डिटेल होगी अपडेट, तीरंदाज डॉट कॉम, लंबी लाइनों से छुटकारा