तीरंदाज, डेस्क। केंद्र सरकार के कर्मचारी के लिए गुड न्यूज आई है। सरकारी कर्मचारी जो लंबे समय से फिटमेंट फैक्टर में बदलाव का इंतजार कर रहे है उन के लिए ये राहत भरी खबर है। फिटमेंट फैक्टर में बदलाव होने से सैलरी स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव आएगा। सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी सितंबर के अंत तक बढ़ सकती है।
फिटमेंट फैक्टर पर सरकार की तरफ से सितंबर में फैसला लिया जा सकता है। और ऐसा होते ही कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी बढ़ जाएगी। इसका असर पूरी सैलरी पर दिखाई देगा। उम्मीद की जा रही है कि सितंबर के अंत तक फिटमेंट फैक्टर को लेकर बैठक हो सकती है। फिटमेंट फैक्टर के तहत 52 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में इजाफा होगा। बता दें लंबे समय से सरकारी कर्मचारी फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 2.57 % के हिसाब से फिटमेंट फैक्टर मिल रहा है। सितंबर में इसे बढ़ाकर 3.68 गुना किया जा सकता है। बता दें फिटमेंट फैक्टर केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी तय करने में अहम भूमिका निभाता है। फिटमेंट फैक्टर के आधार पर ही कर्मचारियों की बेसिक सैलरी बढ़ाई जाती है। फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों की मिनिमम बेसिक सैलरी 18 हजार है।
केंद्र सरकार अगर फिटमेंट फैक्टर को 2.57 से बढ़ाकर 3.68 कर देती है तो मिनिमम बेसिक सैलरी 18 हजार बढ़कर 26 हजार रुपये हो जाएगी। इससे पहले सरकार ने 2017 में इंट्री लेवल कर्मचारियों की बेसिक सैलरी बढ़ाकर उन्हें खुश किया था। केंद्रीय कर्मचारियों की अभी मिनिमम बेसिक सैलरी 18 हजार और अधिकतम सैलरी 66,900 रूपए है।
7th pay commission, 7th पाय कमीशन, Breaking news, change in fitment factor, demand to increase fitment factor, Good news for central government employees, increase in basic salary of central employees, salary will increase in September, tirandaj.com, केंद्र सरकार के कर्मचारी के लिए गुड न्यूज, केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में इजाफा, तीरंदाज डॉट कॉम, फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की मांग, फिटमेंट फैक्टर में बदलाव, ब्रेकिंग न्यूज, सातवां वेतन आयोग, सितंबर में बढ़ेगी सैलरी