तीरंदाज, डेस्क। पति के अवैध संबंधों का विरोध करने पर पत्नी को खौफनाक सजा मिली। पति ने पत्नी की न सिर्फ हत्या की बल्कि शव को बोरे में भरकर घर के बाहर सेफ्टी टैंक में गाड़ दिया। इसके बाद उसने पत्नी के घरवालों को फोन कर उसके प्रेमी के साथ भाग जाने की झूठी कहानी फैलाई। परिजनों को बात हजम नहीं हुई और उन लोगों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद मामला खुला और पुलिस ने लगभग 15 दिन पर सेफ्टी टैंक को 20 फीट खोदकर महिला शव बाहर निकाला।

यह पूरा मामला पूर्णिया जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित बेलौरी कालीगंज की है। 35 वर्षीय रिंकू देवी 8 अगस्त से लापता थी। परिजनों ने उसे ढूंढने की बहुत कोशिश की लेकिन कुछ पता नहीं चला। 12 अगस्त को रिंकू देवी के पति श्यामलाल ने उसके परिजनों को फोन कर कहा कि वह अपने आशिक के साथ भाग गई। यह बाद परिजनों को ठीक नहीं लगी और उन्होंने थाने में जाकर श्यामलाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

जांच के दौरान पुलिस को भी श्यामलाल के हावभाव से शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने रिंकू देवी के सौतेले बेटों से पूछताछ शुरू की। पुलिस की पूछताछ में सौतेले बेटों ने सारा राज उगल दिया। रिंकू देवी के पति श्यामलाल व उसके तीन सौतेले बेटों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने शनिवार सुबह सेफ्टी टैंक खुदवाना शुरू किया। मजदूरों से काम नहीं बना तो जेसीबी लाया गया।
रात लगभग 9:30 बजे तक खुदाई होती रही और इसके बाद शव बाहर निकला। लगभग 15 दिनों बाद शव निकाला गया। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा। पूछताछ में पता चला कि श्यामलाल का दूसरी महिला से अवैध संबंध था। रिंकु देवी बार-बार इसका विरोध करती थी। 8 अगस्त को भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ और रिंकू ने अपने घरवालों को फोन किया और सारी बातें बता दी। इसके बाद उसके पति श्यामलाल ने रिंकू का गला दबाकर हत्या की और लाश को बोरी में बंद कर के उसे सेफ्टी टैंक में फेंक दिया।





































