तीरंदाज न्यूज। मथुरा श्री कृष्ण जन्माष्टमी की घटना को लेकर योगी सरकार ने जांच कमेटी गठित कर दी है। श्री बांके बिहारी मंदिर में हुई घटना को लेकर पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की अध्यक्षता में जांच कमेटी मामले की जांच करेगी। मंडलायुक्त अलीगढ़ गौरव दयाल समिति के सदस्य होंगे।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी करते हुए कहा कि घटना किन परिस्थितियों में हुई इसकी जांच की जाएगी। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए मंदिर परिसर में व्यवस्था को कैसे सुधारा जाए, इस बारे में व्यवस्था की जाएगी। पूरे मामले की जांच 15 दिन में पूरी कर शासन को रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
मथुरा बांके बिहारी की मंगला आरती में देर रात भारी भीड़ के कारण दम घुटने से एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। कई लोगों की हालत बिगड़ गई, जिन्हें पुलिस ने बड़ी मुश्किल से भीड़ से हटाया। जानकारी के अनुसार, कृष्ण जन्माष्टमी की देर शाम 1.55 बजे मंगला आरती के दौरान बांके बिहारी मंदिर में काफी भीड़भाड़ रही।
हालात ऐसे हो गए कि लोगों का दम घुटने लगा। अराजकता फैलने से अफरा-तफरी मच गई। कई लोगों का दम घुटने लगा और वे बेहोश हो गए। पुलिस ने काफी कोशिश की और उन लोगों को बाहर निकाला, जिनकी हालत खराब हो चुकी थी। इस दौरान नोएडा सेक्टर 99 निवासी महिला निर्मला देवी, पत्नी देव प्रकाश और रुक्मणी विहार निवासी 65 वर्षीय राम प्रसाद विश्वकर्मा की मौत हो गई. रामप्रसाद मूल रूप से मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले थे।
मरने वाले दो लोगों के परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए और शवों को अपने साथ ले गए। चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस वक्त मंदिर में हादसा हुआ उस वक्त डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त समेत भारी पुलिस बल मौजूद था। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और निजी सुरक्षाकर्मियों ने बेहोश हो रहे श्रद्धालुओं को मंदिर से बाहर निकालना शुरू कर दिया। इस हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं को राम कृष्ण मिशन, ब्रज हेल्थ केयर और वृंदावन के सौ शैया अस्पताल भेजा गया।
Accident in Mathura, Accident in Vrindavan, Death in mathura crowd, Death in mathura stampede, Investigation of accident in Banke Bihari temple, Janmashtami accident, Mathura News, tirandaj news, UP Latest News, up news, तीरंदाज न्यूज, बांके बिहारी मंदिर में हादसे की जांच, भगदड़ में मौत, भीड़ में दबकर मौत, मथुरा में हादसा, वृंदावन में हादसा