तीरंदाज, रायपुर। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को रायपुर पहुंच रहे हैं। वे आज दोपहर 2 बजे तक रायपुर पहुंच सकते हैं। उनके दौरे को लेकर भाजपा नेताओं ने विशेष तैयारियां की हैं। अमित शाह अपने रायपुर दौरे में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस बीच छत्तीसगढ़ के सीएम ने केन्द्रीय गृहमंत्री को तीजा-पोला तिहार के लिए सीएम हाउस पहुंचने का न्योता भी दिया है।
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के तय कार्यक्रम के अनुसार वे शनिवार दोपहर को दिल्ली एयरपोर्ट से बीएसएफ के विशेष विमान से रवाना होंगे। दोपहर 2:05 बजे उनके रायपुर एयरपोर्ट पहुंचने का शेड्यूल है। इसके बाद अमित शाह 2:30 बजे नवा रायपुर में एनआईए की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद अमित शाह 3:30 बजे के बाद साइंस कॉलेज स्थित दीनदयाल ऑडिटोरियम पहुंचेंगे।
यहां वे मोदी@20 किताब पर आयोजित परिचर्चा में भाग लेंगे। बताया जा रहा है कि अमित शाह इस कार्यक्रम में बातौर वक्ता शामिल हो रहे हैं। साइंस कॉलेज ऑडिटोरियम का कार्यक्रम खत्म होने के बाद अमित शाह दिल्ली वापस लौट जाएंगे। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को सीएम आवास का निमंत्रण दिया है। आज सीएम आवास में तीजा पोला का कार्यक्रम है। देखना यह है कि अमित शाह सीएम बघेल का न्योता स्वीकार करते हैं या अपने तय कार्यक्रम अटेंड कर वापस लौट जाते हैं।
CG News, Chhattisgarh, Chhattisgarh Bjp, CM Baghel, inauguration, local news, NIA's new building, Raipur, Raipur News, Teeja-Pola's invitation, Union Minister Amit Shah will reach Raipur today, आज पहुंचेंगे रायपुर, एनआईए की नई बिल्डिंग, केन्द्रीय मंत्री अमित शाह, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ भाजपा, तीजा-पोला का न्योता, तीरंदाज डॉट कॉम, रायपुर, रायपुर न्यूज, लोकल न्यूज, लोकार्पण, सीएम बघेल, सीजी न्यूज