तीरंदाज न्यूज। अमेरिका के कैलिफोर्निया पुलिस के अधिकारियों ने एक चौंकाने वाली तस्करी के मामले का खुलासा किया है। बताया कि उन्होंने एक ऐसे तस्कर को गिरफ्तार किया है, जो अपनी पैंट में 60 सांप और छिपकलियों को छिपाने ले जा रहा था। अधिकारियों ने बताया कि बाजार में इनकी कीमत करीब 75 लाख डॉलर बताई जा रही है। इतना ही नहीं अधिकारियों ने यह भी कहा कि इस तस्कर का जाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैला हुआ है।

खबरों के मुताबिकए पुलिस अधिकारियों ने इस तस्कर को काफी समय पहले ही पकड़ लिया था, लेकिन अब अधिकारियों ने इसकी तस्करी के तरीकों और तस्कर के जाल के बारे में अपनी रिपोर्ट संबंधित विभाग को सौंपी है। बताया गया कि दक्षिणी कैलिफोर्निया स्थित अपने घर से इस तस्कर ने कई ऐसी तस्करी की योजनाओं को अंजाम दिया, जिसके जरिए उसे मोटी रकम मिलती है।

यह भी बताया गया कि तस्कर करीब छह साल से यह काम कर रहा है। उसके पास से बरामद किए गए सांप और छिपकलियों को मैक्सिको और हांगकांग भेजने की प्लानिंग थी। इसके अलावा तस्कर के पास और भी कई दुर्लभ जीव पाए गए। हाल ही में एसोसिएट प्रेस ने एक रिपोर्ट में बताया था कि आरोपी तस्कर ट्रक चलाकर मैक्सिको से लगी सीमा पर पहुंचा था।





































