तीरंदाज, भिलाई। सुपेला का रेलवे क्रासिंग आज से हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही लोगों की परेशानियां भी शुरू हो गई है। जानकारी नहीं होने से पहले लोग क्रासिंग तक आकर वापस लौटते रहे। सुबह से यह सिलसिला जारी रहा। इसके कारण वैकल्पिक रास्तों पर भीड़ ज्यादा बढ़ गई। प्रियदर्शिनी परिसर व मौर्या चंद्रा अंडरपास पर दबाव ज्यादा दिखने लगा है।
बता दें सुपेला रेलवे क्रासिंग की जगह रेलवे द्वारा अंडरपास का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए रेलवे ने सुपेला रेलवे क्रासिंग को पूरी तरह बंद कर दिया है। अंडर पास निर्माण कंपनी व यातायात पुलिस ने कुछ दिन पहले यहां का निरीक्षण कर 16 अगस्त से सुपेला रेलवे क्रासिंग को बंद करने की अधिकारी जानकारी दी थी। इसके बाद आज से क्रासिंग को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
सुबह कर दी गई बेरीकेडिंग
सुपेला अंडरपास निर्माण के लिए मंगलवार को सुबह से ही बेरीकेडिंग कर दी गई। यहां पर दोनों ओर बेरीकेड्स लगाकर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। जेसीबी से खुदाई का काम शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है व्यस्ततम मार्ग होने के कारण इस अंडरपास का निर्माण तय समय में करने का लक्ष्य है और 2023 के अंत तक सुपेला का अंडरपास आस्तित्व में आ जाएगा।
क्रासिंग तक आकर लौटते रहे लोग
सुपेला रेलवे क्रासिंग को बंद करने की सूचना देने के बाद अब भी कई लोगों को इसके बंद होने की जानकारी नहीं है। आज सुबह बेरिकेडिंग करने के बाद बड़ी संख्या में लोग पहुंचते रहे और फाटक बंद होने से वापस लौटते रहे। टाउनशिप से सुपेला की ओर सुपेला से टाउनशिप की ओर आने जाने वालों की बड़ी तादात है ऐसे में क्रासिंग तक पहुंचकर लौटने वालों का सिलसिला लगातार जारी रहा।
Bhilai, bhilai latest news, Bhilai News, Chhattisgarh, Durg Police, gate closed, hindi news, local news, people returning, Railway News, Supela's railway crossing, traffic pressure, underpass construction, अंडरपास निर्माण, छत्तीसगढ़, तीरंदाज डॉट कॉम, दुर्ग पुलिस, फाटक बंद, भिलाई, भिलाई की खबर, भिलाई की ताज़ा खबर, यातायात का दबाव, रेलवे न्यूज, लोकल न्यूज, लौटते रहे लोग, सुपेला का रेलवे क्रासिंग, हिन्दी न्यूज