तीरंदाज, रायपुर। आने वाली गणेश चतुर्थी को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी कलेक्टरों को दिशा निर्देश जारी किए हैं। विशेष कर गणेश चतुर्थी के दौरान प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि किसी भी निकाय में प्लास्टर ऑफ पेरिस या अन्य प्रतिबंधित सामग्री से मूर्ति बनाते पाए जाने पर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा समस्त कलेक्टरों, नगर निगम आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को पत्र लिखकर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। पत्र के माध्यम से उन्होंने कहा कि कि तीज, गणेश विसर्जन, दुर्गा पूजा, पितृमोक्ष- अमावस्या एवं अन्य त्यौहारों के लिए सार्वजनिक आयोजनों के लिए तालाबों व घाटों पर साफ-सफाई की व्यवस्था, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, फागिंग, शुद्ध पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था की जाए।
उन्होंने कहा कि गणेश विसर्जन, दुर्गा पूजा एवं अन्य सार्वजनिक त्यौहारों के अवसर पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल एवं राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन किया जाए। तालाबों व घाटों पर विसर्जन के पूर्व पूजन सामग्री को अलग-अलग कर उपयुक्त स्थल पर रखा जाए। नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के निर्देशानुसार नदी में मूर्तियों का विसर्जन किसी भी परिस्थिति में न किया जाए तथा नदी के जल को दूषित होने से बचाया जाए।
सीएम बघेल ने कहा कनेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल के निर्देशानुसार ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण रखने हेतु जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाए। प्लॉस्टर ऑफ पेरिस तथा अन्य प्रतिबंधित सामग्री से बनी मूर्तियों के निर्माण को रोकने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाए।आयोजन स्थलों के समीप यथा संभव मोबाईल मेडिकल यूनिट की व्यवस्था की जाए। मूर्ति विसर्जन के लिए रूट का चयन न्यूनतम यातायात बाधा के आधार पर किया जाए।
सीएम बघेल ने अपने दिशा निर्देशों में यह भी कहा है कि आयोजन स्थलों पर आवश्यक प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। संपूर्ण शहर में आवारा मवेशियों को पकड़कर कांजी हाऊस में भेजा जावे, जिससे यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहे । जनमानस की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की जावे, जिससे शहरों में सार्वजनिक उत्सवों का आयोजन हर्षोउल्लास एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया जा सके। उपरोक्त दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
CG News, Chhattisgarh, chhattisgarh government, Chhattisgarh News, Chief Minister Bhupesh Baghel, instructions for strict action, instructions to collectors, latest news, POP statues, Raipur, कड़ी कार्रवाई के निर्देश, कलेक्टरों को निर्देश, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ का समाचार, छत्तीसगढ़ सरकार, ताजा खबर, तीरंदाज डॉट कॉम, पीओपी क मूर्तियां, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रायपुर, सीजी न्यूज