तीरंदाज, भिलाई। पिछले दिनों दुर्ग जिले में पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा जिले में सट्टा व अन्य अवैध गतिविधियों में शामिल कुछ सत्ता पक्ष के लोगों की सूची दिए जाने की चर्चा थी। इस सूची में सत्ता पक्ष से जुडे कुछ युवा नेताओं के नाम होने की चर्चा थी और गृहमंत्री द्वारा इन पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए जाने की बातें सामने आई। इस मामले में दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने कहा है कि ऐसी कोई सूची ही नहीं है।
बुधवार को एसपी अभिषेक पल्लव भिलाई के एक निजी होटल में मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि जिस सूची की चर्चा चल रही है वैसी कोई अधिकारिक सूची है ही नहीं। इस संबंध में हमने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से बात की तो उन्होंने ऐसी किसी भी सूची जारी किए जाने से साफ मना किया है। एसपी अभिषेक पल्लव ने यह भी कहा कि समीक्षा बैठक के दौरान जिनके नाम गृहमंत्री ने लिए थे उनके खिलाफ कार्रवाई की है और कुछ की तलाश की जा रही है।
वे खुश हैं जिनके नाम होने की थी चर्चा
एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के इस बयान के बाद सत्ता पक्ष् के वे लोग ज्यादा खुश दिख रहे हैं जिनके नाम इस सूची में थे। इस कथित सूची में शहर के सत्तापक्ष के कुछ कांग्रेसी नेताओं के नाम होने की भी चर्चा रही। इस कथित सूची में एक युवा पार्षद का नाम होने की भी चर्चा थी जिनका नाम पहले भी इस तरह के मामलों में आता रहा है। बहरहाल एसपी के बयान के बाद अब कथित सूची का डर अब इन्हें नहीं रहा।
पढ़े लिखे व शहरी लोग हो रहे साइबर फ्राड के शिकार
एसपी अभिषेक पल्लव ने यह भी कहा कि देश में साइबर क्राइम का दायरा काफी बढ़ गया है। इससे छत्तीसगढ़ व दुर्ग जिला भी अछूता नहीं है। एसपी ने कहा कि साइबर फ्रॉड के शिकार पढ़े लिखे व शहरी क्षेत्र के लोग ज्यादा हो रहे हैं। एसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि साईबर ठगों से बचकर रहे और अपनी व्यक्तिगत जानकारी व मोबाईल मे आए ओटीपी को किसी को ना बताएं और ना ही शेयर करें।
Bhilai, bhilai latest news, Bhilai News, bookies list, Home Minister Tamradhwaj Sahu, Home Minister's list, names of Congress leaders, SP Abhishek Pallav, एसपी अभिषेक पल्लव, कांग्रेस नेताओं के नाम, गृहमंत्री की सूची, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, तीरंदाज डॉट कॉम, भिलाई, भिलाई की ताज़ा खबर, भिलाई न्यूज, सटोरियों की लिस्ट