तीरंदाज, बिलासपुर। जिले में महिला की संदिग्ध मौत से बवाल मच गया है। घटना दो दिन पुरानी है लेकिन इस मामले में अब तूल पकड़ा है। महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पति सहित ससुराल पक्ष ने बिना किसी को सूचना दिए शव को दफना दिया। इसकी जानकारी मृतका के मायके वालों को भी नहीं दी गई। रक्षाबंधन बहन के घर नहीं आने से भाई जब दो दिन बाद बहन से मिलने पहुंचा तो इसका राज खुला। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई।
घटना बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है। जब महिला का भाई पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने शिकायत के आधार पर कब्र खोदकर शव को बाहर निकाला और पीएम कराया गया। फिलहाल पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंताजार है। बताया जा रहा है मृतक महिला तीन माह की गर्भवती थी। इस मामले में पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं भाई ने इस मामले में ससुराल वालों पर उसकी बहन की हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है
पचपेड़ी थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि ग्राम पंचायत मनवा निवासी फुलकरण पटेल की पत्नी महेश्वरी पटेल (30) की 12 अगस्त को मौत हो गई थी। राखी के दिन वह मायके नहीं गई तो उसका भाई विनोद पटेल 13 अगस्त को ग्राम मनवा पहुंच गया। जब वह अपनी बहन के ससुराल गया तो उसके जीजा फुलकरण ने बताया कि कामेश्वरी ने फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली। हम सभी ने उसके शव का दफना कर अंतिम संस्कार भी कर दिया।
टीआई भारद्वाज ने बताया कि अपने जीजा की बात पर विनोद को विश्वास नहीं हुआ। आखिर इसकी जानकारी मायके में क्यों नहीं गई। विनोद ने इसके बाद थाने पहुंचकर उसके जीजा व उसके परिवार पर बहन की हत्या का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद शव को खोदकर निकाला गया और पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। टीआई मोहन भारद्वाज ने बताया कि अब तक पीएम रिपोर्ट नहीं आई है पीएम रिपोर्ट अने पर मौत के कारण का स्पष्ट रूप से पता चल पाएगी। फिलाल इस मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
आत्महत्या की जानकारी पड़ोसियों ने दी
टीआई मोहन भारद्वाज ने यह भी बताया कि मामले की प्रारंभिक जांच के दौरान गांव में मृतका के पड़ोसियों से पूछताछ की गई है। मृतका के पति ने बताया कि 12 अगस्त को वह खेत में काम करने चला गया था इस दौरान उसके पड़ोसियों ने उसकी पत्नी के फांसी लगाने की जानकारी दी थी। इसके बाद वह काम छोड़कर घर पहुंचा तो पत्नी का शव फंदे पर लटका हुआ था। इसके बाद परिवार व गांववालों के साथ मिलकर उसके शव को दफनाया गया। टीआई ने यह भी बताया कि गांव वालों को भी मृतका के फांसी लगाने की जानकारी है।
Bilaspur, Bilaspur latest news, bilaspur news, Bilaspur police, CG News, Chhattisgarh, Chhattisgarh News, hanged, Murder in Bilaspur, Pachpedi Police, suspicious death of woman, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ न्यूज, तीरंदाज डॉट कॉम, पचपेड़ी पुलिस, फांसी लगाई फांसी, बिलासपुर, बिलासपुर की ताजा खबर, बिलासपुर न्यूज, बिलासपुर पुलिस, बिलासपुर में हत्या, महिला की संदिग्ध मौत, सीजी न्यूज