तीरंदाज, डेस्क। अगस्त के महीने में छत्तीसगढ़ बारिश से तरबतर हो रहा है। छत्तीसढ़ के बस्तर संभाग व बिलासपुर में भारी बारिश के कारण चारों ओर पानी पानी दिख रहा है। बस्तर की जीवनदायिनी कही जाने वाली इंद्रावती उफान पर है और सड़कों तक पहुंच गई है। वहीं बिलासपुर जिले में बीते पांच दिनों से हो रही बारिश ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। यही नहीं महानदी भी उफान पर है और खतरे के निशान ऊपर बह रही है।
बता दें अगस्त के महीने में छत्तीसगढ़ पर मानसून मेहरबान है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में हालात बिगड़ गए हैं। बस्तर में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश से इंद्रावती का जलस्तर काफी बढ़ गया है। हालात यह है कि नदी का पानी सड़कों तक आ गया है। इसके कारण नेशनल हाइवे पर वाहनों के पहिए थम गए हैं। रायपुर जगदलपुर हाइवे व जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे भी पानी से भर गया है जिसके कारण आवागमन बंद है। इसके कारण बीजापुर से तेलंगाना जाने वाला रास्ता भी बंद कर दिया गया है।
जगदलपुर-रायपुर मार्ग पर नेशनल हाईवे 30 से गुजरने वाले मारकंदी नदी का पानी सड़क पर बह रहा है वहीं जगदलपुर- बीजापुर नेशनल हाईवे 163 पर फुंडरी के पास इंद्रावती नदी का पानी सड़क पर आ गया है। इसके कारण रायपुर-जगदलपुर मार्ग में आवागमन ठप हो गया है। इसी प्रकार इंद्रावती का पानी सड़क पर आने से बीजापुर के लोग दंतेवाड़ा और जगदलपुर नहीं पहुंच पा रहे हैं। यदि बारिश के हालात ऐसे ही रहे तो आने वाले दिनों में स्थिति और बिगड़ सकती है।
बिलासपुर में भी बाढ़ जैसे हालात
बारिश के कारण बिलासपुर में भी बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। स्थिति यह है कि नदी-नालों का पानी अब निचली बस्तियों, मोहल्लों के साथ कॉलोनियों में भर गया है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भी बारिश के क के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी बाढ़ की स्थिति है। अरपा और मनियारी नदी के साथ लीलागर नदी के किनारे बसे गांवों में पानी ही पानी दिख रहा है। यहां पर SDRF की टीमों ने मोर्चा संभाला हुआ है। बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। बिलासपुर के सरकंडा में मेन रोड पर बाढ़ का पानी आ गया है। इससे आसपास के बस्तियों में पानी घुस गया है।
रायगढ़ व जांजगीर चांपा में भी बुरा हाल
बारिश के कारण रायगढ़ व जांजगीर चांपा में भी बुरा हाल है। रायगढ़ में महानदी उफान पर है। यहां पर महानदी का रौद्र रूप देखा जा सकता लगातार बारिश के कारण हालात बिगड़ रहे हैं। इसके अलावा जांजगीर चांपा में भी बारिश के कारण बुरा हाल है। यहां हसदेव नदी के तदीय क्षेत्रों में रहने वाले लोग को खासी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। एसडीआरएफ की टीमों की को तटीय क्षेत्रों में तैनात किया गया है।
bilaspur also water-water, CG News, Chhattisgarh, chhattisgarh local, hindi news, latest news, outcry due to rain, rain in Bastar, river drain on spate, water up to the road, Weather condition, weather news, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ लोकल, ताजा खबर, तीरंदाज डॉट कॉम, नदी नाले उफान पर, बस्तर में बारिश, बारिश से हाहाकार, बिलासपुर भी पानी-पानी, मोसम की खबर, मौसम का हाल, सड़क तक पानी, सीजी न्यूज, हिन्दी न्यूज