तीरंदाज, सागर। भारतीय रेलवे ने सागर में अपनी इंजीनियरिंग का भौचक करने वाला नमूना दिखाया है। इंजीनियरिंग की इससे बड़ी मिशाल कहीं देखी होगी। रेलवे इंजीनियरों की इस शानदार क्रिएटिविटी का फोटो व वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसे जो भी देख रहा है वह रेलवे की इस गुणवत्ता पूर्ण इंजीनियरिंग का लोहा मान रहा है।
दरअसल रेलवे ने यहां पटरियों के बीच में ओएचई लाइन का पोल लगा दिया है। पोल तो लगा दिया लेकिन अब इस पर ट्रेनें कैसे जाएंगी यह कोई नहीं बता पा रहा है। रेलवे अपनी गलती पर परदा डालने का प्रयास कर रहा है। रेलवे इसे लेकर कहा रहा है जहां पोल लगा है वह आस्थाई लाइन है और बाद में इसे हटा दिया जाएगा। रेलवे का यह तर्क लोगों को हजम नहीं हो रहा है।
सड़क पर बिजली के खंभे के तो कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन रेल की पटरियों के बीच ऐसा पहली बार दिख रहा है। मामला मध्यप्रदेश के सागर जिले के ईसरवार स्टेशन का है। pic.twitter.com/BXtBYDtuKa
— Avadhesh Akodia (@avadheshjpr) August 23, 2022
सागर के इसरवारा रेलवे स्टेशन का है मामला
यह पूरा मामला सागर जिले के इसरवारा रेलवे स्टेशन का है। रेलवे स्टेशन में अपग्रेडिंग वर्क हो रहा है। इस दौरान रेलवे ट्रैक के बीच में ओएचई लाइन के लिए पोल लगा दिया गया है। पोल लगाने के साथ ही इस पर ओएचई लाइन भी बिछाई जा रही है। ट्रैक के बीच में पोल लगाने का क्या तुक है यह किसी कि समझ में नहीं आ रहा है जबकि आसपास खाली जगह की कमी नहीं है।
सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल
इसरवारा रेलवे स्टेशन पर रेलवे की इंजीनियरिंग का यह कारनामा सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसकी फोटो और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है लोग इस पर शानदार कमेंट्स भी कर रहे हैं। रेलवे की इस गलती को लेकर लोगों में अलग अलग प्रतिक्रिया है। सोशल मीडिया पर लोग रेलवे की इस गलती का जमकर मजा ले रहे हैं।
रेलवे की सफाई आस्थाई लाइन है
सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद रेलवे की भी इसमें सफाई आई है। वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे (डब्ल्यूसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि सागर के इसरवारा रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर ओएचई मास्ट पोल आस्थाई लाइन पर लगाया गया है। नई रेलवे लाइन बनने से पहले इसे लगाया जाता है। इस अस्थायी लाइन को बाद में हटाकर नई लाइन बनाई जाएगी।
hindi news, Indian Railways, Madhya Pradesh, MP News, Railway Engineering, Railway latest news, Railway News, Sagar, see their creativity, shocking sample, एमपी न्यूज, तीरंदाज डॉट कॉम, देखें इनकी क्रिएटिविटी, भारतीय रेलवे, भौचक करने वाला नमूना, मध्यप्रदेश, रेलवे इंजीनियरिंग, रेलवे की ताजा खबर, रेलवे न्यूज, सागर, हिन्दी न्यूज